बागेश्वर: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में आज बागेश्वर जिले में भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा (bharat jodo tiranga yatra) निकाली गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत छोड़ो आंदोलन के क्रांतिकारियों को याद कर देश हित में उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
आज जिला अध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ता गांधी चौक पर एकत्र हुए और यहा प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गांधी मूर्ति व शहिद स्मारक में माल्यार्पण कर भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया. इसके बाद कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के उद्घोष के साथ स्टेशन रोड होते हुए पूरे नगर में निकले.
पढ़ें- भारत-चीन सीमा से सटे मलारी गांव पहुंचे CM धामी, हर घर तिरंगा कार्यक्रम में हो रहे शामिल
यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को जिस स्थल से चरखा दिया गया, वहां एक छोटी सी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि देश की आजादी के लिए जान न्यौछावर करने वाले शहीदों याद करने के साथ साथ देश के लोकतंत्र को बचाने का आह्वान किया गया है. भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा के तहत देश के वीरों और उनके बलिदान को याद करने के साथ-साथ भाजपा के द्वारा किए जा रहे छल को भी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा तिरंगे का सम्मान करती आई है. भाजपा व संघ ने कभी भी तिरंगे का सम्मान नहीं किया है. गांधी और देश को गाली देने वाले राजनीतिक मजबूरी के कारण गांधी के पीछे और झंडे के नीचे आने को मजबूर हुए हैं. देश की स्वतंत्रता के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को उन्होंने भूला दिया है. यह केवल छद्म की राजनीति करना जानते हैं. देशवासी इनकी बातों को आप से समझ भी चुके हैं.
पढ़ें- केदारनाथ धाम में भतूज मेला आज, 11 क्विंटल फूलों से सजा बाबा का दरबार
बीजेपी ने भी निकाली तिरंगा यात्रा: कांग्रेस के अलावा बीजेपी ने बागेश्वर में हर घर तिरंगा यात्रा निकाली (BJP tiranga yatra). इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में हाथों में तिरंगा लेकर निकले. इस दौरान बीजेपी के जिला महामंत्री डॉ राजेंद्र परिहार ने कहा कि हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) के साथ एकता का परिचय दिया जा रहा. शहीदों के त्याग और बलिदान से हमें आजादी मिली है, उसको बरकरार रखने के लिए हम अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा. उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान हमारे लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. हमें अपने वीर सपूतों द्वारा किए गए त्याग को नहीं भूलना चाहिए.