ETV Bharat / state

CM तीरथ ने किया 5 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण - तीरथ सिंह रावत

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिला अस्पताल बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट और कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में वर्चुअली ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया. सभी प्लांटों से रोजाना 4.76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा.

tirath singh rawat
तीरथ सिंह रावत
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 4:19 PM IST

देहरादून/बागेश्वरः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीएम आवास स्थित कैंप कार्यालय से प्रदेश के 5 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण किया. साथ ही एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शिलान्यास भी किया. ऐसे में माना जा रहा है कि अब मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.

बता दें कि पिथौरागढ़ में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की मदद से 600 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जा रहा है. बागेश्वर में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए समाजसेवी गोपाल गोस्वामी ने सीएसआर के तहत प्रदान किया है. जबकि, चंपावत, पिथौरागढ़ और देहरादून में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भारत सरकार की ओर से पीएम केयर फंड के तहत राज्य को मिले हैं.

ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण.

सीएम ने इन पांच ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का किया लोकार्पण

  • जिला अस्पताल बागेश्वर में 250 एलपीएम का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट.
  • जिला अस्पताल चंपावत में 100 एलपीएम का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट.
  • जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में 200 एलपीएम का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट.
  • हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट 1000 एलपीएम का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट.
  • कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में 1000 एलपीएम का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट.

ये भी पढ़ेंः CHC हिंडोलाखाल में लगेगी ऑक्सीजन प्लांट, प्रवासी आए आगे

वहीं, इन पांचों संयत्रों से रोजाना 4.76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बीते तीन महीने में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए तेजी से कार्य हुआ है. कोविड की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी तैयारियां की गई है. आईसीयू, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड की संख्या में काफी वृद्धि की गई है. सीएचसी स्तर तक भी कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से ऋषिकेश और हल्द्वानी में 500-500 बेड के आधुनिक कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. इनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं. इन कोविड केयर सेंटरों में बच्चों के वार्ड के सामने उनके माता और पिता के लिए भी रहने की व्यवस्था की गई है. साथ ही कहा कि सीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं.

राज्य को मिलेंगे 2,494 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 6,231 ऑक्सीजन सिलेंडरः CM

सीएम तीरथ ने बताया कि अभी राज्य में 17 ऑक्सीजन प्लांट कार्यशील हैं. जबकि, 17 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य चल रहा है. इसके अलावा 11 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए भारत सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है. राज्य के अस्पतालों में 5,675 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 14,349 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. वहीं, 2,494 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 6,231 ऑक्सीजन सिलेंडर जल्द राज्य को मिलने वाले हैं.

हरेला पर्व पर पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण में दें अपना योगदानः अरविंद पांडे

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से सुधार लाने के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इन ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना से कोविड की संभावित तीसरी लहर में लोगों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रकृति के संरक्षण एवं सवंर्द्धन के लिए सभी अपना योगदान देना होगा. उन्होंने हरेला पर्व पर अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः ये घर किसी ऑक्सीजन प्लांट से कम नहीं, जहां देखो वहां हरियाली

बागेश्वर जिले में शुरू हुआ पहला ऑक्सीजन प्लांट

बागेश्वर जिले में पहला ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हो गया है. बागेश्वर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअली किया. जबकि, मौके पर ऑक्सीजन प्लांट के दानदाता गोपाल गिरी के माता-पिता किशन गिरी और पत्नी जमुना देवी ने रिबन काटकर जिला अस्पताल को समर्पित किया.

बता दें कि बागेश्वर में ऑक्सीजन प्लांट गुजरात के उद्योगपति गोपाल गिरी गोस्वामी की ओर से दान में दिया गया है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि यह प्लांट 15 घनमीटर प्रति घंटा यानी 250 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा. इसके लिए जिला अस्पताल के पास 40 किलोवाट क्षमता का अलग से ट्रांसफार्मर लगाया गया है. वहीं, प्लांट से 25 मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन की सुविधा दी जा सकती है.

देहरादून/बागेश्वरः मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीएम आवास स्थित कैंप कार्यालय से प्रदेश के 5 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण किया. साथ ही एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शिलान्यास भी किया. ऐसे में माना जा रहा है कि अब मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.

बता दें कि पिथौरागढ़ में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की मदद से 600 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जा रहा है. बागेश्वर में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए समाजसेवी गोपाल गोस्वामी ने सीएसआर के तहत प्रदान किया है. जबकि, चंपावत, पिथौरागढ़ और देहरादून में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट भारत सरकार की ओर से पीएम केयर फंड के तहत राज्य को मिले हैं.

ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअली लोकार्पण.

सीएम ने इन पांच ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का किया लोकार्पण

  • जिला अस्पताल बागेश्वर में 250 एलपीएम का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट.
  • जिला अस्पताल चंपावत में 100 एलपीएम का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट.
  • जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में 200 एलपीएम का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट.
  • हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट 1000 एलपीएम का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट.
  • कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में 1000 एलपीएम का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट.

ये भी पढ़ेंः CHC हिंडोलाखाल में लगेगी ऑक्सीजन प्लांट, प्रवासी आए आगे

वहीं, इन पांचों संयत्रों से रोजाना 4.76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि बीते तीन महीने में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए तेजी से कार्य हुआ है. कोविड की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी तैयारियां की गई है. आईसीयू, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड की संख्या में काफी वृद्धि की गई है. सीएचसी स्तर तक भी कोविड केयर सेंटर बनाए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से ऋषिकेश और हल्द्वानी में 500-500 बेड के आधुनिक कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. इनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं. इन कोविड केयर सेंटरों में बच्चों के वार्ड के सामने उनके माता और पिता के लिए भी रहने की व्यवस्था की गई है. साथ ही कहा कि सीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं.

राज्य को मिलेंगे 2,494 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 6,231 ऑक्सीजन सिलेंडरः CM

सीएम तीरथ ने बताया कि अभी राज्य में 17 ऑक्सीजन प्लांट कार्यशील हैं. जबकि, 17 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य चल रहा है. इसके अलावा 11 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए भारत सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है. राज्य के अस्पतालों में 5,675 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 14,349 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं. वहीं, 2,494 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 6,231 ऑक्सीजन सिलेंडर जल्द राज्य को मिलने वाले हैं.

हरेला पर्व पर पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण में दें अपना योगदानः अरविंद पांडे

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से सुधार लाने के लिए राज्य सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इन ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना से कोविड की संभावित तीसरी लहर में लोगों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि प्रकृति के संरक्षण एवं सवंर्द्धन के लिए सभी अपना योगदान देना होगा. उन्होंने हरेला पर्व पर अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने की अपील की.

ये भी पढ़ेंः ये घर किसी ऑक्सीजन प्लांट से कम नहीं, जहां देखो वहां हरियाली

बागेश्वर जिले में शुरू हुआ पहला ऑक्सीजन प्लांट

बागेश्वर जिले में पहला ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हो गया है. बागेश्वर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्चुअली किया. जबकि, मौके पर ऑक्सीजन प्लांट के दानदाता गोपाल गिरी के माता-पिता किशन गिरी और पत्नी जमुना देवी ने रिबन काटकर जिला अस्पताल को समर्पित किया.

बता दें कि बागेश्वर में ऑक्सीजन प्लांट गुजरात के उद्योगपति गोपाल गिरी गोस्वामी की ओर से दान में दिया गया है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि यह प्लांट 15 घनमीटर प्रति घंटा यानी 250 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा. इसके लिए जिला अस्पताल के पास 40 किलोवाट क्षमता का अलग से ट्रांसफार्मर लगाया गया है. वहीं, प्लांट से 25 मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन की सुविधा दी जा सकती है.

Last Updated : Jun 26, 2021, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.