बागेश्वर: होली को लेकर बागेश्वर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इसके लिए जगह-जगह पर ओवर स्पीडिंग और नशे में वाहन चलाने वालों का चालान किया गया. परिवहन विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से होली को देखते हुए विशेष अभियान चलाया.
होली के मौके पर अलर्ट दिखी पुलिस अपराध पर नियंत्रण, अवैध रूप से हो रही शराब की तस्करी और ओवर स्पीडिंग पर लगाम लगाने के लिए बागेश्वर पुलिस व परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इस दौरान सभी गाड़ियों की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बिना मास्क घर से बाहर न निकलने की बात भी कही. साथ ही वाहन चालकों को सीट बेल्ट बांधने व नियंत्रित गति से वाहन चलाने की समझाइश दी गई. ओवरलोड वाहन, बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट एवं बिना मास्क मिलने वालों पर भी नजर रखी गई.
पढ़ें- रंगों की बहार, बौजी ह्वे जावा तैयार, होली पर नरेंद्र सिंह नेगी EXCLUSIVE
सीओ शिव राज सिंह राणा ने बताया कि होली को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान में नशे और ओवर स्पीडिंग को लेकर विशेष फोकस किया गया.