बागेश्वर: झिरौली पुलिस (Bageshwar Jhiroli Police) ने 350 ग्राम चरस के साथ पानीपत के एक युवक को गिरफ्तार किया है. वाहन चेकिंग के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ा. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश के बाद उसे अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है. जिले में तीन दिन के भीतर पुलिस की यह दूसरी कार्रवाई है.
झिरौली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंदूरी तिराहे के पास पुलिस शांति व्यवस्था को लेकर गश्त कर रही थी. वाहन चेकिंग अभियान के तहत एक व्यक्ति के पास चरस बरामद हुई. यह गाड़ी बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जा रही थी. इसके बाद पुलिस उस व्यक्ति को गिरफ्तार (Bageshwar Police Action) कर थाने ले आई. पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम नवीन (33) पुत्र दयानंद निवासी वार्ड नंबर 3/4 नया अनाज मंडी के पीछे अनूप नगर थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा बताया है. उसके पास से पुलिस ने 350 ग्राम चरस बरामद की.
पढ़ें-टनकपुर पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, 19 लाख की चरस बरामद
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) में मुकदमा दर्ज किया है. थानाध्यक्ष कैलाश नेगी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, न्यायालय के आदेश के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस की तीन दिन के भीतर अवैध चरस के खिलाफ यह दूसरी कार्रवाई है. दो दिन पहले बैजनाथ पुलिस ने दो लोगों को डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया था.