ETV Bharat / state

बागेश्वर: छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी प्रोफेसर पर मुकदमा दर्ज, विभाग ने भी जांच समिति का किया गठन - बागेश्वर लेटेस्ट न्यूज

बागेश्वर के डिग्री कॉलेज में छात्रा से छेड़छाड़ (molestation of girl student in Bageshwar) के आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया (Case filed against Assistant Professor) है. वहीं, विभाग ने इस मामले में जांच समीति का भी गठन किया है. इसके अलावा जांच पूरी होने तक आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को द्वाराहाट अटैच कर दिया है. लेकिन छात्रों की मांग है कि असिस्टेंट प्रोफेसर निष्कासित किया जाए.

Bageshwar
Bageshwar
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 7:41 PM IST

बागेश्वर: डिग्री कॉलेज की छात्रा में बागेश्वर में असिस्टेंट प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप (Case filed against Assistant Professor) लगाया हैं. इस मामले में आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों को गुस्सा बढ़ता ही जा रहा (molestation of girl student in Bageshwar) है. छात्रों इस मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी कॉलेज में पहुंची और छात्रों को समझाया.

वहीं, पुलिस ने भी आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ बागेश्वर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. इसके वाला निदेशालय ने प्रोफेसर को द्वाराहाट अटैच कर दिया है, लेकिन छात्र छात्राओं का कहना है कि आरोपी प्रोफेसर को तुरंत निष्कासित किया. कोतवाली बागेश्वर को दिए गए पत्र में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा ने कहा कि 13 सितंबर को वह असाइनमेंट जमा कराने राजनीति विज्ञान विभाग में गई थी. वहां मौजूद असिस्टेंट प्रोफेसर संजय टम्टा ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और बदनीयती से उसे छुआ. साथ ही प्रोफेसर ने उसे घर जाने से भी रोका.

Etv Bharat
विहिप कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला.
पढ़ें-
UOU में पत्नी की नौकरी पर कुंदन लटवाल ने दी सफाई, हरीश रावत के खिलाफ दर्ज कराएंगे केस

इस मामले की जानकारी जब कॉलेज के अन्य विद्यार्थियों को हुई तो उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ नारेबाजी की और प्राचार्य का भी घेराव किया. साथ ही छात्रों ने कॉलेज के भीतर प्राध्यापक की ओर से किए गए अशोभनीय कृत्य के लिए नाराजगी जताई.

सूचना मिलते ही कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल और महिला हेल्पलाइन प्रभारी खष्टी बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कोतवाल ने छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, हालांकि युवाओं की नाराजगी कम नहीं हुई. कॉलेज की महिला शिकायत निवारण प्रकोष्ठ ने पीड़ित छात्रा और आरोपी प्रोफेसर के बयान लेकर रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी है. देर शाम निदेशालय से जांच के निर्देश आ गए.

मामले का संज्ञान लेते हुए निदेशालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक राजकीय पीजी कॉलेज द्वाराहाट संबद्ध कर दिया है. उप निदेशक डॉ. आरएस भाकुनी ने इस आशय का पत्र प्राचार्य को भेजा है. जांच समिति भी गठित कर दी गई है.
पढ़ें- कलयुगी बेटे ने मां पर किया जानलेवा हमला, पिता की तहरीर पर पुलिस ने भेजा जेल

जांच समिति में पीजी कॉलेज बेरीनाग के प्राचार्य डॉ. चंद्र दत्त सूंठा और पीजी कॉलेज सोमेश्वर की प्राचार्य डॉ. हेमा प्रसाद को शामिल किया गया है. समिति को जांच कर रिपोर्ट सात दिन के भीतर प्रस्तुत करने को कहा गया है. वहीं, इस मामले में आज छात्र छात्राओं ने प्रोफेसर को अटैच किए जाने का विरोध किया और महाविद्यालय प्रशासन पर भी उनका साथ देने का आरोप लगाया छात्र-छात्राओं ने कहा कि ऐसे आरोपी प्रोफेसर को त्वरित रूप से निष्कासित किया जाना चाहिए जबकि, निदेशालय में केवल अटैचमेंट कर मामले की इतिश्री करने का प्रयास किया है जो कि गंभीर मामला है.

उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक को किसी की जगह अटैच नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसे शिक्षक अपनी नीयत को कहीं नहीं बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षक के खिलाफ अब और लोग भी आ रहे हैं. छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ जोशी ने बताया कि यह मामला केवल महाविद्यालय की एक छात्रा तक सीमित नहीं है. कल मामला उठने के बाद उनके पास करीब 5 से 10 छात्राओं ने शिकायत दर्ज की है और बताया उस वक्त तो उनमें हिम्मत नहीं आई थी, लेकिन आज वह भी इस मामले में ऐसे शिक्षक के खिलाफ बोलने को तैयार हैं.

विहिप कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला: बागेश्वर महाविद्यालय में प्रोफेसर द्वारा एक छात्रा से छेड़छाड़ मामले में आज विश्व हिंदू परिषद में प्रोफेसर का पुतला दहन कर अटैच की जगह निष्कासित करने की मांग की. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसबीआई तिराहे पर एकत्र होकर प्रोफेसर संजय टम्टा का पुतला दहन किया. उनके द्वारा बताया गया कि देवभूमि में इस तरह की हरकत करने वालों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अटैचमेंट करना प्रोफ़ेसर को बचाने का सीधा सादा मामला है. उन्होंने अटैचमेंट की जगह प्रोफेसर को निष्कासित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों नहीं माना गया तो वह आगे और उग्र आंदोलन करेंगे.

बागेश्वर: डिग्री कॉलेज की छात्रा में बागेश्वर में असिस्टेंट प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप (Case filed against Assistant Professor) लगाया हैं. इस मामले में आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों को गुस्सा बढ़ता ही जा रहा (molestation of girl student in Bageshwar) है. छात्रों इस मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी कॉलेज में पहुंची और छात्रों को समझाया.

वहीं, पुलिस ने भी आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ बागेश्वर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. इसके वाला निदेशालय ने प्रोफेसर को द्वाराहाट अटैच कर दिया है, लेकिन छात्र छात्राओं का कहना है कि आरोपी प्रोफेसर को तुरंत निष्कासित किया. कोतवाली बागेश्वर को दिए गए पत्र में स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा ने कहा कि 13 सितंबर को वह असाइनमेंट जमा कराने राजनीति विज्ञान विभाग में गई थी. वहां मौजूद असिस्टेंट प्रोफेसर संजय टम्टा ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और बदनीयती से उसे छुआ. साथ ही प्रोफेसर ने उसे घर जाने से भी रोका.

Etv Bharat
विहिप कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला.
पढ़ें- UOU में पत्नी की नौकरी पर कुंदन लटवाल ने दी सफाई, हरीश रावत के खिलाफ दर्ज कराएंगे केस

इस मामले की जानकारी जब कॉलेज के अन्य विद्यार्थियों को हुई तो उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ नारेबाजी की और प्राचार्य का भी घेराव किया. साथ ही छात्रों ने कॉलेज के भीतर प्राध्यापक की ओर से किए गए अशोभनीय कृत्य के लिए नाराजगी जताई.

सूचना मिलते ही कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल और महिला हेल्पलाइन प्रभारी खष्टी बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. कोतवाल ने छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, हालांकि युवाओं की नाराजगी कम नहीं हुई. कॉलेज की महिला शिकायत निवारण प्रकोष्ठ ने पीड़ित छात्रा और आरोपी प्रोफेसर के बयान लेकर रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी है. देर शाम निदेशालय से जांच के निर्देश आ गए.

मामले का संज्ञान लेते हुए निदेशालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक राजकीय पीजी कॉलेज द्वाराहाट संबद्ध कर दिया है. उप निदेशक डॉ. आरएस भाकुनी ने इस आशय का पत्र प्राचार्य को भेजा है. जांच समिति भी गठित कर दी गई है.
पढ़ें- कलयुगी बेटे ने मां पर किया जानलेवा हमला, पिता की तहरीर पर पुलिस ने भेजा जेल

जांच समिति में पीजी कॉलेज बेरीनाग के प्राचार्य डॉ. चंद्र दत्त सूंठा और पीजी कॉलेज सोमेश्वर की प्राचार्य डॉ. हेमा प्रसाद को शामिल किया गया है. समिति को जांच कर रिपोर्ट सात दिन के भीतर प्रस्तुत करने को कहा गया है. वहीं, इस मामले में आज छात्र छात्राओं ने प्रोफेसर को अटैच किए जाने का विरोध किया और महाविद्यालय प्रशासन पर भी उनका साथ देने का आरोप लगाया छात्र-छात्राओं ने कहा कि ऐसे आरोपी प्रोफेसर को त्वरित रूप से निष्कासित किया जाना चाहिए जबकि, निदेशालय में केवल अटैचमेंट कर मामले की इतिश्री करने का प्रयास किया है जो कि गंभीर मामला है.

उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक को किसी की जगह अटैच नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसे शिक्षक अपनी नीयत को कहीं नहीं बदल सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षक के खिलाफ अब और लोग भी आ रहे हैं. छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ जोशी ने बताया कि यह मामला केवल महाविद्यालय की एक छात्रा तक सीमित नहीं है. कल मामला उठने के बाद उनके पास करीब 5 से 10 छात्राओं ने शिकायत दर्ज की है और बताया उस वक्त तो उनमें हिम्मत नहीं आई थी, लेकिन आज वह भी इस मामले में ऐसे शिक्षक के खिलाफ बोलने को तैयार हैं.

विहिप कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला: बागेश्वर महाविद्यालय में प्रोफेसर द्वारा एक छात्रा से छेड़छाड़ मामले में आज विश्व हिंदू परिषद में प्रोफेसर का पुतला दहन कर अटैच की जगह निष्कासित करने की मांग की. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसबीआई तिराहे पर एकत्र होकर प्रोफेसर संजय टम्टा का पुतला दहन किया. उनके द्वारा बताया गया कि देवभूमि में इस तरह की हरकत करने वालों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अटैचमेंट करना प्रोफ़ेसर को बचाने का सीधा सादा मामला है. उन्होंने अटैचमेंट की जगह प्रोफेसर को निष्कासित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों नहीं माना गया तो वह आगे और उग्र आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Sep 16, 2022, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.