ETV Bharat / state

बागेश्वर कपकोट एनएच पर मलबे में फंसी कार, सूचना के बावजूद नहीं पहुंची जेसीबी - Car stuck in debris on Bageshwar Kapkot NH

बागेश्वर कपकोट एनएच पर हुए भूस्खलन के मलबे में एक कार फंस गई. वहीं, सूचना देने के बावजूद न तो बीआरओ और लोनिवि की टीम मौके पर पहुंची और नहीं एक घंटे तक जेसीबी मशीन आई, जिसको लेकर यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है. वहीं, मलबा आने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है.

Car stuck in debris on Bageshwar Kapkot NH
बागेश्वर कपकोट एनएच पर मलबे में फंसी कार
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 9:56 PM IST

बागेश्वर: मॉनसून आते ही जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल खुल गई है. बागेश्वर कपकोट एनएच पर हुए भूस्खलन से मलबे में एक कार फंस गई. वहीं, सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. सूचना के बावजूद बीआरओ और लोनिवि की जेसीबी एक घंटे बाद भी नहीं पहुंची. जिससे लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी गुस्सा है.

मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर बागेश्वर जिला प्रशासन ने आपदा, लोनिवि एवं अन्य विभागों के साथ बैठक कर आपदा को लेकर दिशा निर्देश जारी किए थे, लेकिन आपदा की स्थिति में जेसीबी भी वक्त पर नहीं पहुंच रही है. इससे साफ पता चलता है कि आपदा की तैयारियां किस तरीके से की गई हैं. विभागों को जिला प्रशासन से निर्देश प्राप्त हुए थे. लेकिन उन निर्देशों का पालन धरातल पर किस तरह से होता है. आज कपकोट बागेश्वर एनएच पर देखने को मिला.

ये भी पढ़ें: डुंगरी-पौड़ी मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

आपको बता दें तीन दिन पहले हुई भारी बारिश से कपकोट बागेश्वर एनएच पर हरसीला के पास भारी मलबा आ गया था. जिस वजह से वहां करीब 8 घंटे का जाम भी लगा था. उस जगह पर आज भी भारी मलबा आ गया, लेकिन सड़क पर न बीआरओ की जेसीबी मौजूद है और न ही लोनिवि का कोई अधिकारी.

बागेश्वर कपकोट एनएच पर मलबे में फंसी कार

यात्रियों ने कहा आपदा के वक्त कपकोट बागेश्वर जैसी मुख्य सड़क पर जेसीबी मौजूद ना होना आपदा की तैयारियों को बयां कर रही हैं. वह एक ऐसे चट्टान के बीच में फंसे हैं, जहां कभी भी ऊपर से मलबा गिर सकता है. बीच सड़क में गाड़ी फंसने से गाड़ी के साथ अन्य लोगों को भी खतरा बना हुआ है, लेकिन जिस तरीके से आपदा की तैयारियां की थी, उसकी पोल यहां खुल रही है.

बागेश्वर: मॉनसून आते ही जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल खुल गई है. बागेश्वर कपकोट एनएच पर हुए भूस्खलन से मलबे में एक कार फंस गई. वहीं, सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. सूचना के बावजूद बीआरओ और लोनिवि की जेसीबी एक घंटे बाद भी नहीं पहुंची. जिससे लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी गुस्सा है.

मानसून सीजन की तैयारियों को लेकर बागेश्वर जिला प्रशासन ने आपदा, लोनिवि एवं अन्य विभागों के साथ बैठक कर आपदा को लेकर दिशा निर्देश जारी किए थे, लेकिन आपदा की स्थिति में जेसीबी भी वक्त पर नहीं पहुंच रही है. इससे साफ पता चलता है कि आपदा की तैयारियां किस तरीके से की गई हैं. विभागों को जिला प्रशासन से निर्देश प्राप्त हुए थे. लेकिन उन निर्देशों का पालन धरातल पर किस तरह से होता है. आज कपकोट बागेश्वर एनएच पर देखने को मिला.

ये भी पढ़ें: डुंगरी-पौड़ी मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

आपको बता दें तीन दिन पहले हुई भारी बारिश से कपकोट बागेश्वर एनएच पर हरसीला के पास भारी मलबा आ गया था. जिस वजह से वहां करीब 8 घंटे का जाम भी लगा था. उस जगह पर आज भी भारी मलबा आ गया, लेकिन सड़क पर न बीआरओ की जेसीबी मौजूद है और न ही लोनिवि का कोई अधिकारी.

बागेश्वर कपकोट एनएच पर मलबे में फंसी कार

यात्रियों ने कहा आपदा के वक्त कपकोट बागेश्वर जैसी मुख्य सड़क पर जेसीबी मौजूद ना होना आपदा की तैयारियों को बयां कर रही हैं. वह एक ऐसे चट्टान के बीच में फंसे हैं, जहां कभी भी ऊपर से मलबा गिर सकता है. बीच सड़क में गाड़ी फंसने से गाड़ी के साथ अन्य लोगों को भी खतरा बना हुआ है, लेकिन जिस तरीके से आपदा की तैयारियां की थी, उसकी पोल यहां खुल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.