बागेश्वरः मालता से बागेश्वर आ रही एक कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को 108 की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक बागेश्वर के पूर्ति विभाग में तैनात कपकोट निवासी प्रकाश रावत अपनी कार से विभाग के दूसरे कर्मचारी के साथ मोहन नगर से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान जिला मुख्यालय से करीब 11 किमी दूर मालता बैंड के पास बेकाबू होकर 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
ये भी पढ़ेंः महिला ने पुलिसकर्मी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, लगाई इंसाफ की गुहार
गाड़ी सड़क किनारे लगे पैराफिट को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सीओ शिवराज सिंह राणा और कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और खाई से लोगों का रेस्क्यू किया. सीओ राणा ने बताया कि हादसे में प्रकाश रावत की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि बृज मोहन गंभीर रूप से घायल है. घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.