ETV Bharat / state

बागेश्वर दौरे पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, सुनी लोगों की समस्याएं, सरयू उद्गम स्थल के विकास की कही बात - Development of Saryu Origin

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, चंदन रामदास के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. इसके बाद उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सरयू के उद्गम स्थल सरमूल के विकास की बात भी कही. साथ ही उन्होंने हाईवे पर गड्ढों की समस्याओं को लेकर तैयार किये एप के बारे में भी जानकारी दी. जिसका लोकार्पण 18 मई को किया जाएगा.

Cabinet minister Satpal Maharaj on Bageshwar tour
बागेश्वर दौरे पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज
author img

By

Published : May 15, 2023, 4:30 PM IST

बागेश्वर: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज बागेश्वर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा यमुनोत्री, गंगोत्री की तरह सरयू के उद्गम स्थल सरमूल का भी भव्य विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा सरयू के उद्गम स्थल की जानकारी बहुत कम लोगों को है. ऐसे में सरयू के उद्गम स्थल के विकास को तेजी से बढ़ाया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बागेश्वर में कई विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया जो भी खामियां कार्यों में चल रही हैं, उनको त्वरित रूप से दूर करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को लेकर जानकारी मांगी. वहीं, क्षेत्रीय लोगों व कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को क्षेत्र की गंभीर समस्याओं से अवगत कराया. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री ने सभी की समस्याओं को त्वरित रूप से दूर करने के आश्वासन दिया.
पढ़ें- बदरीनाथ धाम के साथ सतोपंथ भी पहुंच रहे तीर्थयात्री, नेचर के साथ ट्रेकिंग का उठा रहे लुत्फ

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि वह बागेश्वर में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र लोगों की समस्याएं भी सुनीं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि प्रदेश के पर्यटन को मजबूत करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया जिस तरह से गंगोत्री और यमुनोत्री का विकास किया गया है, उसी तरीके से सरयू के उद्गम स्थल का भी विकास किया जाएगा. इसी को देखते हुए कुछ समय पहले ही वहां अर्धकुंभ का आयोजन किया गया है.
पढ़ें- उत्तरकाशी के क्यारकोटी ट्रेक से लौटा मुंबई और बेंगलुरु के ट्रेकर्स का दल, हिमखंडों ने ली कड़ी परीक्षा

उन्होंने कहा पिंडारी ग्लेशियर का भी विकास किया जाएगा. इसी को देखते हुए सरकार ने पिंडारी ग्लेशियर को ट्रेक ऑफ द ईयर भी घोषित किया है. उन्होंने कहा सरकार गढ़वाल और कुमाऊं दोनों क्षेत्रों में भगवती के मंदिरों का विकास करने के लिए एक रोडमैप तैयार कर रही है. दोनों ही क्षेत्रों में 12-12 प्रमुख मंदिरों को चयनित किया गया है. इसके साथ-साथ बागनाथ मंदिर को भी प्रसाद योजना के तहत रखा गया है. जिससे बागनाथ मंदिर को भव्य आकर्षक रूप दिया जाएगा. उन्होंने बताया उत्तराखंड के अंदर जितने भी हाईवे हैं, उनमें हो रहे गड्ढों और अन्य समस्याओं को लेकर एक एप भी तैयार किया गया है, जो त्वरित रूप से दिक्कत को दूर करने के लिए बनाया जा रहा है. जिसका लोकार्पण अट्ठारह मई को किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री के द्वारा पंचायती क्षेत्र के विकास के लिए 242 करोड़ दिए गए हैं. जिससे पंचायतों के विकास में तेजी लाई जाएगी. उन्होंने बताया आगामी चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख चुनाव सीधे तौर पर किया जाएं. इसको लेकर भी वह केंद्र से लगातार वार्ता कर रहे हैं.

बागेश्वर: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज बागेश्वर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा यमुनोत्री, गंगोत्री की तरह सरयू के उद्गम स्थल सरमूल का भी भव्य विकास किया जाएगा. उन्होंने कहा सरयू के उद्गम स्थल की जानकारी बहुत कम लोगों को है. ऐसे में सरयू के उद्गम स्थल के विकास को तेजी से बढ़ाया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बागेश्वर में कई विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया जो भी खामियां कार्यों में चल रही हैं, उनको त्वरित रूप से दूर करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को लेकर जानकारी मांगी. वहीं, क्षेत्रीय लोगों व कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को क्षेत्र की गंभीर समस्याओं से अवगत कराया. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री ने सभी की समस्याओं को त्वरित रूप से दूर करने के आश्वासन दिया.
पढ़ें- बदरीनाथ धाम के साथ सतोपंथ भी पहुंच रहे तीर्थयात्री, नेचर के साथ ट्रेकिंग का उठा रहे लुत्फ

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि वह बागेश्वर में कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र लोगों की समस्याएं भी सुनीं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि प्रदेश के पर्यटन को मजबूत करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया जिस तरह से गंगोत्री और यमुनोत्री का विकास किया गया है, उसी तरीके से सरयू के उद्गम स्थल का भी विकास किया जाएगा. इसी को देखते हुए कुछ समय पहले ही वहां अर्धकुंभ का आयोजन किया गया है.
पढ़ें- उत्तरकाशी के क्यारकोटी ट्रेक से लौटा मुंबई और बेंगलुरु के ट्रेकर्स का दल, हिमखंडों ने ली कड़ी परीक्षा

उन्होंने कहा पिंडारी ग्लेशियर का भी विकास किया जाएगा. इसी को देखते हुए सरकार ने पिंडारी ग्लेशियर को ट्रेक ऑफ द ईयर भी घोषित किया है. उन्होंने कहा सरकार गढ़वाल और कुमाऊं दोनों क्षेत्रों में भगवती के मंदिरों का विकास करने के लिए एक रोडमैप तैयार कर रही है. दोनों ही क्षेत्रों में 12-12 प्रमुख मंदिरों को चयनित किया गया है. इसके साथ-साथ बागनाथ मंदिर को भी प्रसाद योजना के तहत रखा गया है. जिससे बागनाथ मंदिर को भव्य आकर्षक रूप दिया जाएगा. उन्होंने बताया उत्तराखंड के अंदर जितने भी हाईवे हैं, उनमें हो रहे गड्ढों और अन्य समस्याओं को लेकर एक एप भी तैयार किया गया है, जो त्वरित रूप से दिक्कत को दूर करने के लिए बनाया जा रहा है. जिसका लोकार्पण अट्ठारह मई को किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री के द्वारा पंचायती क्षेत्र के विकास के लिए 242 करोड़ दिए गए हैं. जिससे पंचायतों के विकास में तेजी लाई जाएगी. उन्होंने बताया आगामी चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख चुनाव सीधे तौर पर किया जाएं. इसको लेकर भी वह केंद्र से लगातार वार्ता कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.