ETV Bharat / state

बागेश्वर में भालू ने बुजुर्ग पर किया हमला, हालत गंभीर - बागेश्वर लेटेस्ट न्यूज

चुचेर गांव निवासी एक बुजुर्ग मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने जंगल जा रहा था. इसी बीच रास्ते में उन पर भालू ने हमला ने हमला कर दिया. हमले में बाद से बुजुर्ग की हालत नाजुक बनी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 6:13 PM IST

बागेश्वर: जानवरों के लिए चारापत्ती लेने जंगल गए एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया. जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, आनन-फानन में घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. भालू के हमले के बाद इलाके में दहशत फैल गई है.

बता दें कि धरमघर वन क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह लगभग सात बजे चुचेर गांव निवासी 68 वर्षीय भगत सिंह कोरंगा चारापत्ती लेने के लिए जा रहे थे. घर से महज 200 मीटर की दूरी पर गौना गधेरे पर भालू ने उन पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. वहीं, भालू ने उनके चेहरे को बुरी तरह नोंच दिया है. इस दौरान उन्होंने जान बचाने का भरपूर प्रयास किया और बचने के लिए ढलान की तरफ दौड़ लगा दी. जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया.

पढ़ें- रोशनाबाद पुलिस मॉर्डन स्कूल में स्मार्ट क्लासेज शुरू, SSP ने किया शुभारंभ

वहीं, बुजुर्ग की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. ग्राम प्रधान भूपाल सिंह ने बताया कि बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी है. वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है, उनका अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा है. वन क्षेत्राधिकारी धरमघर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि घायल भगत सिंह कोरंगा को 10 हजार रुपये त्वरित सहायता राशि के रूप में प्रदान किए गए हैं.

बागेश्वर: जानवरों के लिए चारापत्ती लेने जंगल गए एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया. जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, आनन-फानन में घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. भालू के हमले के बाद इलाके में दहशत फैल गई है.

बता दें कि धरमघर वन क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह लगभग सात बजे चुचेर गांव निवासी 68 वर्षीय भगत सिंह कोरंगा चारापत्ती लेने के लिए जा रहे थे. घर से महज 200 मीटर की दूरी पर गौना गधेरे पर भालू ने उन पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. वहीं, भालू ने उनके चेहरे को बुरी तरह नोंच दिया है. इस दौरान उन्होंने जान बचाने का भरपूर प्रयास किया और बचने के लिए ढलान की तरफ दौड़ लगा दी. जिसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया.

पढ़ें- रोशनाबाद पुलिस मॉर्डन स्कूल में स्मार्ट क्लासेज शुरू, SSP ने किया शुभारंभ

वहीं, बुजुर्ग की चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. ग्राम प्रधान भूपाल सिंह ने बताया कि बुजुर्ग बुरी तरह से जख्मी है. वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है, उनका अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा है. वन क्षेत्राधिकारी धरमघर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि घायल भगत सिंह कोरंगा को 10 हजार रुपये त्वरित सहायता राशि के रूप में प्रदान किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.