ETV Bharat / state

पुलिस कस्टडी से फरार वारंटी गिरफ्तार, तीन दिन तक बागेश्वर पुलिस के छुड़ाए पसीने

बागेश्वर पुलिस कस्टडी से फरार वारंटी तीन दिन बाद हत्थे चढ़ा है. वारंटी को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी खाक छाननी पड़ी. अब जाकर वारंटी पुलिस के हाथ आया. पुलिस ने वारंटी को राजकीय प्राथमिक विद्यालय गाड़गांव के सामने से पकड़ा. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

Bageshwar Police Arrested Warranty
पुलिस कस्टडी से फरार वारंटी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 5, 2023, 4:56 PM IST

पुलिस कस्टडी से फरार वारंटी गिरफ्तार

बागेश्वरः आखिरकार तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस कस्टडी से फरार वारंटी गिरफ्तार हो गया है. जिसके बाद बागेश्वर पुलिस ने राहत की सांस ली है. यह वारंटी तीन दिन पहले मेडिकल परीक्षण को लेते जाते वक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए थे और पुलिस की जमकर किरकिरी भी हुई थी.

गौर हो कि तीन दिन पहले बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट से संबंधित वारंटी धीरज थापा पुत्र धन सिंह थापा निवासी किराएदार पप्पू दफौटी नुमाइश खेत बागेश्वर को गिरफ्तार किया था. जिसे कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल परीक्षण के लिए बागेश्वर जिला अस्पताल ले जाया गया. तभी मेडिकल परीक्षण के दौरान वारंटी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने वारंटी की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.
संबंधित खबरें पढ़ेंः बागेश्वर पुलिस की कस्टडी से भागा वांरटी, NDPS एक्ट में था आरोपी

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए में बागेश्वर पुलिस उपाधीक्षक ने तत्काल फरार वारंटी के संबंध में अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए. जिसके बाद बागेश्वर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में फरार वारंटी की तलाश और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई. वारंटी की तलाश के लिए कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने लगातार तीन दिन तक दिन रात में जिले के सभी थाना क्षेत्रों के साथ ही संभावित स्थानों में दबिश दी.

वारंटी को पकड़ने के लिए सभी वाहनों को चेक किया गया. साथ ही ड्रोन के जरिए क्षेत्र के घने जंगलों, नदी किनारे और नुमाइश खेत, चंडिया मंदिर, नई बस्ती चौरासी, सैंज, भुरचुनिया धार, दफौट, पाटन, मोहननगर, माल्ता, मेहनरबूंगा, पगना, गाड़गांव आदि स्थानों पर कॉबिंग कर खोजबीन की गई. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने बीती देर रात राजकीय प्राथमिक विद्यालय गाड़गांव के सामने से भागते वक्त फरार वारंटी को दबोच लिया.

पुलिस कस्टडी से फरार वारंटी गिरफ्तार

बागेश्वरः आखिरकार तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस कस्टडी से फरार वारंटी गिरफ्तार हो गया है. जिसके बाद बागेश्वर पुलिस ने राहत की सांस ली है. यह वारंटी तीन दिन पहले मेडिकल परीक्षण को लेते जाते वक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए थे और पुलिस की जमकर किरकिरी भी हुई थी.

गौर हो कि तीन दिन पहले बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट से संबंधित वारंटी धीरज थापा पुत्र धन सिंह थापा निवासी किराएदार पप्पू दफौटी नुमाइश खेत बागेश्वर को गिरफ्तार किया था. जिसे कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल परीक्षण के लिए बागेश्वर जिला अस्पताल ले जाया गया. तभी मेडिकल परीक्षण के दौरान वारंटी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने वारंटी की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया.
संबंधित खबरें पढ़ेंः बागेश्वर पुलिस की कस्टडी से भागा वांरटी, NDPS एक्ट में था आरोपी

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए में बागेश्वर पुलिस उपाधीक्षक ने तत्काल फरार वारंटी के संबंध में अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए. जिसके बाद बागेश्वर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में फरार वारंटी की तलाश और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई. वारंटी की तलाश के लिए कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने लगातार तीन दिन तक दिन रात में जिले के सभी थाना क्षेत्रों के साथ ही संभावित स्थानों में दबिश दी.

वारंटी को पकड़ने के लिए सभी वाहनों को चेक किया गया. साथ ही ड्रोन के जरिए क्षेत्र के घने जंगलों, नदी किनारे और नुमाइश खेत, चंडिया मंदिर, नई बस्ती चौरासी, सैंज, भुरचुनिया धार, दफौट, पाटन, मोहननगर, माल्ता, मेहनरबूंगा, पगना, गाड़गांव आदि स्थानों पर कॉबिंग कर खोजबीन की गई. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने बीती देर रात राजकीय प्राथमिक विद्यालय गाड़गांव के सामने से भागते वक्त फरार वारंटी को दबोच लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.