बागेश्वर: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध नशे के कारोबार पर अकुंश लगाने के लिए पुलिस ने अभियान चला रखा है. इसकी क्रम में एसओजी और कपकोट पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 1025 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कपकोट सीओ शिवराज सिंह राणा और एसएसपी अंकित कंडारी ने नेतृत्व में थाना कपकोट पुलिस (Kapkot police) और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर उत्तर भारत पावर प्रोजेक्ट से लगभग 150 मीटर आगे से आरोपी नफीस के पास से 365 ग्राम और युनुस खान के पास से 660 ग्राम चरस बरामद की है. दोनों आरोपी बरेली यूपी के रहने वाले हैं.
पढ़ें- चमोली: अनियंत्रित होकर गदेरे में गिरी मैक्स, दो की मौत, 11 लोग घायल
पुलिस ने दोनों आरोपियों के लिए एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.