ETV Bharat / state

नेपाली मजदूर से 1.10 लाख की लूट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - Bageshwar police action

बागेश्वर में नेपाली मजदूर से एक लाख दस हजार रुपए की लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लूटी गई रकम में से 1.07 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 3:25 PM IST

बागेश्वर: नेपाली मूल के मजदूर से 1.10 लाख रुपये की लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से लूटी गई रकम में से 1.07 लाख रुपये भी बरामद हो गए हैं.

पुलिस ने लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार

नेपाली मूल के मजदूर भगत सिंह ने 23 अप्रैल को बागेश्वर कोतवाली में तहरीर दी. उसने बताया कि वह 19 अप्रैल को ठेकेदार से मजदूरों को देने के लिए बैग में रुपये लेकर जा रहा था. कांडा टैक्सी स्टैंड के पास पीछे से एक युवक ने उसे धक्का दिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गया. आसपास के लोगों से पता चला कि उसका नाम दीपक है.

ये भी पढ़ें: काठगोदाम पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि मजदूर ने आरोपी को कई स्थानों पर खोजने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी का कहीं पता नहीं चलने पर उसने कोतवाली में तहरीर दी. जिसके आधार पर धारा 392 में मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया.

एसआई प्रह्लाद सिंह को मामले की विवेचना सौंपी गई. एसओजी की मदद और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी दीपक सिंह गढ़िया, निवासी बालीघाट को आरे तिराहे से ‌गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर लूटी गई रकम और बैग भी बरामद कर लिया गया है.

एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पहले भी अपराध में शामिल रहा है. उसे पूर्व में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था.

बागेश्वर: नेपाली मूल के मजदूर से 1.10 लाख रुपये की लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से लूटी गई रकम में से 1.07 लाख रुपये भी बरामद हो गए हैं.

पुलिस ने लूट के आरोपी को किया गिरफ्तार

नेपाली मूल के मजदूर भगत सिंह ने 23 अप्रैल को बागेश्वर कोतवाली में तहरीर दी. उसने बताया कि वह 19 अप्रैल को ठेकेदार से मजदूरों को देने के लिए बैग में रुपये लेकर जा रहा था. कांडा टैक्सी स्टैंड के पास पीछे से एक युवक ने उसे धक्का दिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गया. आसपास के लोगों से पता चला कि उसका नाम दीपक है.

ये भी पढ़ें: काठगोदाम पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि मजदूर ने आरोपी को कई स्थानों पर खोजने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी का कहीं पता नहीं चलने पर उसने कोतवाली में तहरीर दी. जिसके आधार पर धारा 392 में मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया.

एसआई प्रह्लाद सिंह को मामले की विवेचना सौंपी गई. एसओजी की मदद और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी दीपक सिंह गढ़िया, निवासी बालीघाट को आरे तिराहे से ‌गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर लूटी गई रकम और बैग भी बरामद कर लिया गया है.

एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पहले भी अपराध में शामिल रहा है. उसे पूर्व में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.