ETV Bharat / state

विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीण , ऊर्जा निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 8:00 AM IST

बागेश्वर जिले के काफलीगैर तहसील अंतर्गत रीठागाड़ और धूरा गांव के लोगों ने विद्युत कटौती से परेशान होकर प्रदर्शन किया.

बागेश्वर
काफलीगैर तहसी के ग्रामीण ने ऊर्जा निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन

बागेश्वर: काफलीगैर तहसील के रीठागाड़ और धूराफाट के गांव के लोगों को बिजली कटौती के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन हो रही बिजली कटौती से परेशान होकर ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही धूराफाट और रीठागाड़ क्षेत्र के लिए अलग फेज बनाने की मांग की है. ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

जिला पंचायत सदस्य चंदन रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम ने बिजली की लाइनों को ठीक से नहीं जोड़ा है. हवा चलने पर क्षेत्र की बिजली गुल हो जाती है. जिसके बाद रातभर ग्रामीण परेशान रहते हैं. जबकि बिजली के बिलों में कोई कटौती नहीं की जा रही है. इन दिनों गांव में मांगलिक कार्य चल रहे हैं. बिजली के अभाव में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पहले गांव में मिट्टी तेल मिल जाता था तो लोग पेट्रोमैक्स जलाते थे. लेकिन अब यह व्यवस्था भी बंद हो गई है. जिसे परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है.

पढ़ें:उत्तराखंड के सभी शिक्षण संस्थान होंगे बंद, प्रवासियों के लिए होम क्वारंटाइन जरूरी

वहीं, काफलीगैर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने ऊर्जा निगम से क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

बागेश्वर: काफलीगैर तहसील के रीठागाड़ और धूराफाट के गांव के लोगों को बिजली कटौती के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन हो रही बिजली कटौती से परेशान होकर ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही धूराफाट और रीठागाड़ क्षेत्र के लिए अलग फेज बनाने की मांग की है. ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

जिला पंचायत सदस्य चंदन रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम ने बिजली की लाइनों को ठीक से नहीं जोड़ा है. हवा चलने पर क्षेत्र की बिजली गुल हो जाती है. जिसके बाद रातभर ग्रामीण परेशान रहते हैं. जबकि बिजली के बिलों में कोई कटौती नहीं की जा रही है. इन दिनों गांव में मांगलिक कार्य चल रहे हैं. बिजली के अभाव में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पहले गांव में मिट्टी तेल मिल जाता था तो लोग पेट्रोमैक्स जलाते थे. लेकिन अब यह व्यवस्था भी बंद हो गई है. जिसे परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है.

पढ़ें:उत्तराखंड के सभी शिक्षण संस्थान होंगे बंद, प्रवासियों के लिए होम क्वारंटाइन जरूरी

वहीं, काफलीगैर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने ऊर्जा निगम से क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.