ETV Bharat / state

बागेश्वर उपचुनाव से पहले भाजपा का बढ़ा कुनबा, पालिका अध्यक्ष और पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने थामा बीजेपी का दामन - सौरभ बहुगुणा ने भाजपा की सदस्यता दिलाई

Bageshwar by-election बागेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल और पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा खेतवाल भाजपा में शामिल हो गए हैं. दोनों ने आज जिला प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा और भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा है.

bageshwar
बागेश्वर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 4:20 PM IST

बागेश्वरः उत्तराखंड में 5 सितंबर को होने जा रहे बागेश्वर उपचुनाव के मतदान से पहले भाजपा-कांग्रेस एक-दूसरे के किले को ढहाने के लिए लगातार कर्मठ कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कर रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा ने अपना कुनबा बढ़ाते हुए नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल और पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा खेतवाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई. जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा और प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

बुधवार को बागेश्वर उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा ने बागेश्वर नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल और उनकी पत्नी पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा खेतवाल को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की सदस्यता दिलाई. बागेश्वर के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा और भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसके बाद सीएम धामी ने वर्चुअली भाजपा के सभी नए सदस्यों को संबोधित किया.

सीएम धामी ने विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की प्रत्याशी पार्वती दास को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार विकास को आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में स्व. चंदन रामदास को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस से लेकर हर पार्टी के लोग आज भाजपा से जुड़ रहे हैं. डबल इंजन की सरकार के कार्यों को गति देने का काम किया जा रहा है. यह चुनाव लोकसभा चुनाव के लिए नजीर भी पेश करेगा. विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है.
ये भी पढ़ेंः Bageshwar By Election चुनाव चिन्ह को लेकर UKD प्रत्याशी ने किया हंगामा, राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिया धरने

वहीं, सौरभ बहुगुणा ने कहा कि आज भाजपा का कुनबा फिर से बढ़ गया है. आज सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है जो भाजपा की जीत के लिए आश्वस्त करता है. उन्होंने कहा कि भाजपा बागेश्वर उपचुनाव पिछले चुनाव से भी ज्यादा मतों से जीतेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के विकास कार्यों को देखकर आज हर कोई भाजपा का सदस्य बन रहा है. भाजपा अपने ऐतिहासिक कार्यों को आगे बढ़ाने में एक कदम और आगे बढ़ा रही है.

बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने ली भाजपा की सदस्यता: बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र स्यूनेवाल ने भी बुधवार को भाजपा की सदस्यता ली. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यों से मुझे काफी प्रभावित किया. इन्हीं कारणों से आज भाजपा की सदस्यता ली है.
ये भी पढ़ेंः Bageshwar Bye Election: चुनाव प्रचार करने के आरोप में रिटर्निंग ऑफिसर ने शिक्षक को थमाया नोटिस, मांगा जवाब

बागेश्वरः उत्तराखंड में 5 सितंबर को होने जा रहे बागेश्वर उपचुनाव के मतदान से पहले भाजपा-कांग्रेस एक-दूसरे के किले को ढहाने के लिए लगातार कर्मठ कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कर रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा ने अपना कुनबा बढ़ाते हुए नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल और पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा खेतवाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई. जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा और प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

बुधवार को बागेश्वर उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा ने बागेश्वर नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल और उनकी पत्नी पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा खेतवाल को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की सदस्यता दिलाई. बागेश्वर के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा और भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसके बाद सीएम धामी ने वर्चुअली भाजपा के सभी नए सदस्यों को संबोधित किया.

सीएम धामी ने विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की प्रत्याशी पार्वती दास को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार विकास को आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में स्व. चंदन रामदास को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस से लेकर हर पार्टी के लोग आज भाजपा से जुड़ रहे हैं. डबल इंजन की सरकार के कार्यों को गति देने का काम किया जा रहा है. यह चुनाव लोकसभा चुनाव के लिए नजीर भी पेश करेगा. विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है.
ये भी पढ़ेंः Bageshwar By Election चुनाव चिन्ह को लेकर UKD प्रत्याशी ने किया हंगामा, राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिया धरने

वहीं, सौरभ बहुगुणा ने कहा कि आज भाजपा का कुनबा फिर से बढ़ गया है. आज सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है जो भाजपा की जीत के लिए आश्वस्त करता है. उन्होंने कहा कि भाजपा बागेश्वर उपचुनाव पिछले चुनाव से भी ज्यादा मतों से जीतेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के विकास कार्यों को देखकर आज हर कोई भाजपा का सदस्य बन रहा है. भाजपा अपने ऐतिहासिक कार्यों को आगे बढ़ाने में एक कदम और आगे बढ़ा रही है.

बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने ली भाजपा की सदस्यता: बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र स्यूनेवाल ने भी बुधवार को भाजपा की सदस्यता ली. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यों से मुझे काफी प्रभावित किया. इन्हीं कारणों से आज भाजपा की सदस्यता ली है.
ये भी पढ़ेंः Bageshwar Bye Election: चुनाव प्रचार करने के आरोप में रिटर्निंग ऑफिसर ने शिक्षक को थमाया नोटिस, मांगा जवाब

Last Updated : Aug 23, 2023, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.