ETV Bharat / state

आयुष हेल्प डेस्क कर रहा मरीजों की मदद, कपकोट विधायक ने पिंडर घाटी का लिया जायजा - Uttarakhand Corona Hindi Latest News

कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने पिंडर घाटी स्थित गांवों का जायजा लिया. वहीं, जिले में आयुष हेल्प डेस्क मरीजों की मदद कर रहा है.

बागेश्वर में आयुष हेल्प डेस्क कर रहा मरीजों की मदद
बागेश्वर में आयुष हेल्प डेस्क कर रहा मरीजों की मदद
author img

By

Published : May 29, 2021, 3:18 PM IST

Updated : May 29, 2021, 4:16 PM IST

बागेश्वर: कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने पिंडर घाटी क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ग्राम सभाओं में ग्रामीणों एवं कोरोना निगरानी समिति के साथ बैठक कर कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए खाद्यान संबंधी आपूर्ति व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान विधायक ने लोगों से कोरोना जांच की अपील करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया.

क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि कोरोना की जांच करवाने से डरें नहीं. अगर आप में कोरोना के थोड़े-बहुत लक्षण भी दिखते हैं तो आप तुरंत अपनी जांच कराएं. ताकि समय रहते अपने जीवन की रक्षा के साथ दूसरे के जीवन को भी सुरक्षित रख सकें.

कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल
कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल का दौरा.

आयुष हेल्प डेस्क कर रहा मरीजों की मदद

वहीं, बागेश्वर में आयुष विभाग का कोविड हेल्प डेस्क कोविड संक्रमितों के साथ ही कोविड को मात दे चुके लोगों के लिए मददगार बना हुआ है. हेल्प डेल्क कोविड प्रभावितों खासकर होम आइसोलेट मरीजों से रोजाना फोन पर परामर्श दे रहा है. टीम अब तक करीब चार हजार से अधिक संक्रमितों और कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को फोन कर चुकी है.

आयुष हेल्प डेस्क कर रहा मरीजों की मदद
आयुष हेल्प डेस्क कर रहा मरीजों की मदद.

डॉ एंजल पटेल ने बताया कि होम आइसोलेट लोगों को रोज टेली परामर्श दिया जा रहा है. स्वास्थ्य खराब होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से दवा उपलब्ध कराई जाती हैं. कोविड संक्रमितों के साथ ही अन्य लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष किट का वितरण किया जा रहा है.

पढ़ें: कांग्रेसियों को बाबा रामदेव का विरोध करना पड़ा भारी, कोविड कर्फ्यू उल्लंघन का मामला दर्ज

विधायक चंदन राम दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद विधायक देहरादून इलाज कराने के लिए रवाना हो गए हैं. बेटे गौरव ने पिता विधायक चंदन राम दास के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ट्रूनेट और एंटीजन टेस्ट में उनके पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई है. इसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. लेकिन, डॉक्टरों की सलाह पर वे देहरादून इलाज के लिए रवाना हो गए हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले विधायक की पत्नी भी पॉजिटिव आई थीं. वहीं, विधायक चंदन राम दास के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके परिवार के सभी सदस्यों ने कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

बागेश्वर: कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने पिंडर घाटी क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ग्राम सभाओं में ग्रामीणों एवं कोरोना निगरानी समिति के साथ बैठक कर कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए खाद्यान संबंधी आपूर्ति व्यवस्थाओं की समीक्षा की. इस दौरान विधायक ने लोगों से कोरोना जांच की अपील करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया.

क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि कोरोना की जांच करवाने से डरें नहीं. अगर आप में कोरोना के थोड़े-बहुत लक्षण भी दिखते हैं तो आप तुरंत अपनी जांच कराएं. ताकि समय रहते अपने जीवन की रक्षा के साथ दूसरे के जीवन को भी सुरक्षित रख सकें.

कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल
कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल का दौरा.

आयुष हेल्प डेस्क कर रहा मरीजों की मदद

वहीं, बागेश्वर में आयुष विभाग का कोविड हेल्प डेस्क कोविड संक्रमितों के साथ ही कोविड को मात दे चुके लोगों के लिए मददगार बना हुआ है. हेल्प डेल्क कोविड प्रभावितों खासकर होम आइसोलेट मरीजों से रोजाना फोन पर परामर्श दे रहा है. टीम अब तक करीब चार हजार से अधिक संक्रमितों और कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को फोन कर चुकी है.

आयुष हेल्प डेस्क कर रहा मरीजों की मदद
आयुष हेल्प डेस्क कर रहा मरीजों की मदद.

डॉ एंजल पटेल ने बताया कि होम आइसोलेट लोगों को रोज टेली परामर्श दिया जा रहा है. स्वास्थ्य खराब होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से दवा उपलब्ध कराई जाती हैं. कोविड संक्रमितों के साथ ही अन्य लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष किट का वितरण किया जा रहा है.

पढ़ें: कांग्रेसियों को बाबा रामदेव का विरोध करना पड़ा भारी, कोविड कर्फ्यू उल्लंघन का मामला दर्ज

विधायक चंदन राम दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद विधायक देहरादून इलाज कराने के लिए रवाना हो गए हैं. बेटे गौरव ने पिता विधायक चंदन राम दास के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि ट्रूनेट और एंटीजन टेस्ट में उनके पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई है. इसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. लेकिन, डॉक्टरों की सलाह पर वे देहरादून इलाज के लिए रवाना हो गए हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले विधायक की पत्नी भी पॉजिटिव आई थीं. वहीं, विधायक चंदन राम दास के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके परिवार के सभी सदस्यों ने कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

Last Updated : May 29, 2021, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.