ETV Bharat / state

बागेश्वर के DM विनीत कुमार ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज - Bageshwar District Hospital

बागेश्वर के डीएम विनीत कुमार ने आज बागेश्वर तहसील में बने टीकाकरण केंद्र में कोरोना का दूसरा टीका लगवाया. जिला स्तरीय निगरानी समिति के सदस्य एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने कोविड अस्पताल की व्यस्थाएं परखीं.

Bageshwar DM Vineet Kumar
Bageshwar DM Vineet Kumar
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 5:49 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 8:04 AM IST

बागेश्वर: जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आज बागेश्वर तहसील में बने टीकाकरण केंद्र में कोरोना का दूसरा टीका लगवाया. उन्होंने लोगों से संक्रमण से बचाव के ‌लिए कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की.

इस मौके पर डीएम ने कहा कि कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करके ही संक्रमण को रोका जा सकता है. ऐसे समय में लापरवाही ठीक नहीं है. उन्होंने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार के जारी निर्देशों का पालन करने को कहा‌ है. लोगों को मास्क लगाने, सुरक्षित दूरी का पालन करने, अनावश्यक बाजार में नहीं घूमने, भीड़ से दूरी बनाने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, हाथों को बार-बार धोने की सलाह दी है.

Bageshwar DM Vineet Kumar
कोविड सेंटर का निरीक्षण करते एडीएम हेमंत कुमार वर्मा.

जिले में टीकाकरण की स्थिति

बागेश्वर जिले में 60 वर्ष के बुजुर्ग और 45 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. अब तक 41,901 लोगों को पहली डोज और 5,381 लोगों को को दूसरी डोज लग चुकी है. कुल 47,282 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. पहले चरण में फ्रंट लाइनर और हेल्थ वर्करों का 90 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है.

पढ़ें- निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी समेत 17 संत हुए कोरोना संक्रमित

एसडीएम ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण

एडीएम हेमंत कुमार वर्मा और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने जिला अस्पताल के पास बने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड अस्पताल में तैनात स्टाफ से आवश्यक जानकारी प्राप्त की. अस्पताल में सं‌क्रमितों के लिए उचित खान-पान, साफ-सफाई रखने, रोजाना सैनिटाइज करने, पर्याप्त दवाएं, बायोमेडिकल वेस्ट का उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए. अस्पताल में तैनात डॉक्टर और स्टाफ को सतर्कता के साथ काम करने को कहा.

कोविड अस्पताल में तैनात डॉ. नसीम ने बताया कि अस्पताल में कोरोना रोगियों के लिए 26 बेड लगाए गए हैं. वर्तमान में 12 कोरोना संक्रमितों का उपचार यहां चल रहा है. रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण और निगरानी के लिए तीन डॉक्टर सहित 17 लोगों का स्टाफ तैनात किया गया है.

बागेश्वर: जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आज बागेश्वर तहसील में बने टीकाकरण केंद्र में कोरोना का दूसरा टीका लगवाया. उन्होंने लोगों से संक्रमण से बचाव के ‌लिए कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की.

इस मौके पर डीएम ने कहा कि कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करके ही संक्रमण को रोका जा सकता है. ऐसे समय में लापरवाही ठीक नहीं है. उन्होंने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार के जारी निर्देशों का पालन करने को कहा‌ है. लोगों को मास्क लगाने, सुरक्षित दूरी का पालन करने, अनावश्यक बाजार में नहीं घूमने, भीड़ से दूरी बनाने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने, हाथों को बार-बार धोने की सलाह दी है.

Bageshwar DM Vineet Kumar
कोविड सेंटर का निरीक्षण करते एडीएम हेमंत कुमार वर्मा.

जिले में टीकाकरण की स्थिति

बागेश्वर जिले में 60 वर्ष के बुजुर्ग और 45 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. अब तक 41,901 लोगों को पहली डोज और 5,381 लोगों को को दूसरी डोज लग चुकी है. कुल 47,282 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. पहले चरण में फ्रंट लाइनर और हेल्थ वर्करों का 90 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है.

पढ़ें- निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी समेत 17 संत हुए कोरोना संक्रमित

एसडीएम ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण

एडीएम हेमंत कुमार वर्मा और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने जिला अस्पताल के पास बने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड अस्पताल में तैनात स्टाफ से आवश्यक जानकारी प्राप्त की. अस्पताल में सं‌क्रमितों के लिए उचित खान-पान, साफ-सफाई रखने, रोजाना सैनिटाइज करने, पर्याप्त दवाएं, बायोमेडिकल वेस्ट का उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए. अस्पताल में तैनात डॉक्टर और स्टाफ को सतर्कता के साथ काम करने को कहा.

कोविड अस्पताल में तैनात डॉ. नसीम ने बताया कि अस्पताल में कोरोना रोगियों के लिए 26 बेड लगाए गए हैं. वर्तमान में 12 कोरोना संक्रमितों का उपचार यहां चल रहा है. रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण और निगरानी के लिए तीन डॉक्टर सहित 17 लोगों का स्टाफ तैनात किया गया है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.