ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर बागेश्वर में 675 वाहनों का अधिग्रहण, अल्मोड़ा में भी जोरों पर तैयारियां - Bageshwar district administration acquired 675 vehicles

बागेश्वर में चुनाव को लेकर परिवहन विभाग ने गाड़ियों का अधिग्रहण करना शुरू कर दिया है. अल्मोड़ा से चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है.

bageshwar-administration-acquired-675-vehicles-of-the-transport-department-regarding-the-elections
चुनाव को लेकर बागेश्वर में 675 वाहनों का अधिग्रहण
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 4:10 PM IST

बागेश्वर/अल्मोड़ा: विधानसभा चुनावों को लेकर जिलों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. पोलिंग प‌ार्टियों को मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने के लिए परिवहन विभाग ने वाहनों के अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी है. बागेश्वर में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन को करीब 700 वाहनों की दरकार होगी. फिलहाल परिवहन विभाग को 675 वाहनों का अधिग्रहण करना है, बाकी वाहनों को जरूरत और प्रशासन के निर्देशानुसार अधिग्रहित किया जाएगा.

जिले में दो विधानसभा सीटों के 376 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. मतदान संपन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय से इन केंद्रों में पा‌ेलिंग पार्टियों को वाहनों की मदद से भेजा जाएगा. परिवहन कार्यालय के अनुसार प्रशासन ने 600 मैक्सी, 30 ट्रैवलर और 45 बसों के अधिग्रहण के निर्देश दिए हैं. जिसको लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पढ़ें- संतों की सरकार को चेतावनी, दर्ज मुकदमे तुरंत लें वापस, माफी मांगे सरकार

एआरटीओ केसी पलड़िया ने बताया कि वाहनों के अधिग्रहण के लिए काम शुरू हो गया है. आज परिवहन विभाग की टीम ने बिलौना और मालता बायपास में टैक्सी चालकों को अधिग्रहण के संबंध में जानकारी दी. वाहन चालकों को पोलिंग बूथ तक आने और जाने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए. पलड़िया ने बताया कि फिलहाल प्रशासन से मिले लक्ष्य के सापेक्ष वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है. प्रशासन और पुलिस विभाग को अन्य वाहनों की जरूरत पड़ने पर उसी के अनुसार वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा.

पढ़ें- Hate Speech Case: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

अल्मोड़ा से राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गई रिपोर्ट: अल्मोड़ा में भी आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक 48 घंटे के भीतर जो भी जरूरी कार्रवाई करनी होती है, उसकी रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी गयी है. वंदना सिंह ने बताया किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति द्वारा आचार संहिता व कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.

बागेश्वर/अल्मोड़ा: विधानसभा चुनावों को लेकर जिलों में तैयारियां शुरू हो गई हैं. पोलिंग प‌ार्टियों को मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने के लिए परिवहन विभाग ने वाहनों के अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी है. बागेश्वर में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन को करीब 700 वाहनों की दरकार होगी. फिलहाल परिवहन विभाग को 675 वाहनों का अधिग्रहण करना है, बाकी वाहनों को जरूरत और प्रशासन के निर्देशानुसार अधिग्रहित किया जाएगा.

जिले में दो विधानसभा सीटों के 376 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी. मतदान संपन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय से इन केंद्रों में पा‌ेलिंग पार्टियों को वाहनों की मदद से भेजा जाएगा. परिवहन कार्यालय के अनुसार प्रशासन ने 600 मैक्सी, 30 ट्रैवलर और 45 बसों के अधिग्रहण के निर्देश दिए हैं. जिसको लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पढ़ें- संतों की सरकार को चेतावनी, दर्ज मुकदमे तुरंत लें वापस, माफी मांगे सरकार

एआरटीओ केसी पलड़िया ने बताया कि वाहनों के अधिग्रहण के लिए काम शुरू हो गया है. आज परिवहन विभाग की टीम ने बिलौना और मालता बायपास में टैक्सी चालकों को अधिग्रहण के संबंध में जानकारी दी. वाहन चालकों को पोलिंग बूथ तक आने और जाने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए. पलड़िया ने बताया कि फिलहाल प्रशासन से मिले लक्ष्य के सापेक्ष वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है. प्रशासन और पुलिस विभाग को अन्य वाहनों की जरूरत पड़ने पर उसी के अनुसार वाहनों का अधिग्रहण किया जाएगा.

पढ़ें- Hate Speech Case: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड और दिल्ली सरकार को जारी किया नोटिस

अल्मोड़ा से राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गई रिपोर्ट: अल्मोड़ा में भी आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक 48 घंटे के भीतर जो भी जरूरी कार्रवाई करनी होती है, उसकी रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी गयी है. वंदना सिंह ने बताया किसी भी राजनीतिक दल या व्यक्ति द्वारा आचार संहिता व कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.