ETV Bharat / state

विश्व मत्स्य दिवस: बागेश्वर में एंग्लिंग की हुई शुरुआत, रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - Employment and tourism will get a boost in Bageshwar

विश्व मत्स्य दिवस पर बागेश्वर में एंग्लिंग कार्यक्रम की शुरूआत की गई. इसके तहत जिले में रोजगार एवं पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

angling program launched in bageshwar
बागेश्वर में एंग्लिंग की हुई शुरुआत
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 7:33 PM IST

बागेश्वर: विश्व मत्स्य दिवस पर रोजगार एवं पर्यटन संबंधी गतिविधियों को स्थानीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए बागेश्वर में एंग्लिंग कार्यक्रम की शुरूआत की गई. इस एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण के अनुकूल मछलियों के संरक्षण एवं संवर्द्धन को सुनिश्चित करने के लिए जिले में एंग्लिंग की गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विचार किया गया. इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर एंग्लिंग संबंधी गतिविधियां करने के लिए प्रेरित किया जायेगा.

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने विश्व मत्स्य दिवस पर स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नवीन पहल की. उन्होंने जनपद में एंग्लिंग कार्यक्रम की शुरुआत की. जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को एंग्लिंग की सही विधि सिखाते हुए जागरूकता प्रदान करना है. ताकि इस नवीन पहल के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके और वे स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त कर सकें.

बागेश्वर में एंग्लिंग की हुई शुरुआत

ये भी पढ़ें: कहीं गुजरे जमाने की बात न हो जाए 'ढोल दमाऊ', हुनरमंदों का हो रहा मोहभंग

इस मौके पर चंपावत से आए महाशीर ट्रैनर ने कहा कि इससे जहां एक ओर रोजगार के अवसर पैदा होंगे. वहीं, दूसरी ओर जनपद में आने पर्यटको की संख्या में भी इजाफा होगा. इस प्रोग्राम के प्रथम चरण में जनपद के तीन स्थानों का चयन किया गया है, जिसके अंतर्गत बैजनाथ, आरे तथा शंभुताल जीतनगर सम्मिलित है. मत्स्य अधिकारी मनोज मियान ने कहा कि एंग्लिंग के लिए मत्स्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें विभिन्न जानकारियां प्रदान की जाएंगी. साथ ही इच्छुक समूह को मत्स्य विभाग द्वारा पंचेश्वर में विधिवत रूप से प्रशिक्षण दिलाया जायेगा.

जिले में एंग्लिंग की शुरुआत पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में मील का पत्थर स्थापित होगा. इसे जनपद में न केवल पर्यटकों की संख्या को बढ़ावा देना, बल्कि स्थानीय समूह को रोजगार के नये अवसर भी प्रदान करेगा.

बागेश्वर: विश्व मत्स्य दिवस पर रोजगार एवं पर्यटन संबंधी गतिविधियों को स्थानीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए बागेश्वर में एंग्लिंग कार्यक्रम की शुरूआत की गई. इस एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण के अनुकूल मछलियों के संरक्षण एवं संवर्द्धन को सुनिश्चित करने के लिए जिले में एंग्लिंग की गतिविधियों को बढ़ावा देने पर विचार किया गया. इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर एंग्लिंग संबंधी गतिविधियां करने के लिए प्रेरित किया जायेगा.

जिलाधिकारी विनीत कुमार ने विश्व मत्स्य दिवस पर स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नवीन पहल की. उन्होंने जनपद में एंग्लिंग कार्यक्रम की शुरुआत की. जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को एंग्लिंग की सही विधि सिखाते हुए जागरूकता प्रदान करना है. ताकि इस नवीन पहल के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके और वे स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त कर सकें.

बागेश्वर में एंग्लिंग की हुई शुरुआत

ये भी पढ़ें: कहीं गुजरे जमाने की बात न हो जाए 'ढोल दमाऊ', हुनरमंदों का हो रहा मोहभंग

इस मौके पर चंपावत से आए महाशीर ट्रैनर ने कहा कि इससे जहां एक ओर रोजगार के अवसर पैदा होंगे. वहीं, दूसरी ओर जनपद में आने पर्यटको की संख्या में भी इजाफा होगा. इस प्रोग्राम के प्रथम चरण में जनपद के तीन स्थानों का चयन किया गया है, जिसके अंतर्गत बैजनाथ, आरे तथा शंभुताल जीतनगर सम्मिलित है. मत्स्य अधिकारी मनोज मियान ने कहा कि एंग्लिंग के लिए मत्स्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें विभिन्न जानकारियां प्रदान की जाएंगी. साथ ही इच्छुक समूह को मत्स्य विभाग द्वारा पंचेश्वर में विधिवत रूप से प्रशिक्षण दिलाया जायेगा.

जिले में एंग्लिंग की शुरुआत पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में मील का पत्थर स्थापित होगा. इसे जनपद में न केवल पर्यटकों की संख्या को बढ़ावा देना, बल्कि स्थानीय समूह को रोजगार के नये अवसर भी प्रदान करेगा.

Last Updated : Nov 21, 2021, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.