बागेश्वर: देर रात से हो रही बारिश ने सोमवार सुबह नगर में अफरा- तफरी मचा दी. देखते ही देखते सरयू और गोमती नदियां उफान पर आ गईं. बागनाथ मंदिर के पास काल भैरव मंदिर में गोमती नदी का पानी घुसने से लोगों में डर का माहौल बन गया.
यह भी पढ़े-बागेश्वर: डेढ़ साल से अधर में लटका पार्किंग का निर्माण कार्य, रोज जाम से जूझ रहे हैं लोग
सावन का सोमवार होने के चलते भारी संख्या में श्रद्धालु बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना को पहुंचे थे. जिससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा- तफरी मच गई. पुलिस और प्रशासन ने आनन- फानन में लोगों को सुरक्षित वहां से बाहर निकाला. थोड़ी भी लापरवाही होने पर कई लोगों की जान जा सकती थी. गोमती नदी के तेज बहाव के चलते कोतवाली स्थित पुलिस आवास की सुरक्षा दीवार टूट गयी. नदी का पानी आवास के कमरों में भर गया. जिससे वहां रह रहे करीब 10 परिवार खतरे की जद में आ गए.
यह भी पढ़े-ज्यादा हाथी संभालने की स्थिति में नहीं है उत्तराखंड, वन महकमा को सता रहा ये डर
पुलिस के जवानों ने वहां रह रहे लोगों को बाहर निकाल कर आवास खाली कराया. वहीं गरुड़ में एक गोशाला ध्वस्त हो गयी. जिले की कई सड़कें भी बंद हैं. प्रशासन ने सभी विभागीय अधिकारियों को अलर्ट पर रखा है.सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.