बागेश्वर: एक बुजुर्ग से दो लोगों ने लूटपाट कर नकदी छीन ली थी. बुजुर्ग ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत ही नाकेबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्त में लिया. पुलिस ने आरोपियों से लूट का सारा सामान बरामद कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें चौदह दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि खोली निवासी रतन राम बैंक से बीस हजार की नकदी लेकर घर लौट रहे थे. जब वह चौक बाजार पहुंचे तो दो लोगों ने उन्हें धक्का देकर उनका बैग छीन लिया. जिसके बाद वे नकदी निकालकर फरार हो गए.
पढ़ें- BJP का तीन दिवसीय चिंतन शिविर संपन्न, CM बोले- 2022 विधानसभा चुनाव का रोड मैप तैयार
रतन राम ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित की. चौबीस घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया मामले को देखते हुवे त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए थे. आज दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें- सपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कसी कमर, बनाई रणनीति
दोनों ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें चौदह दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है.