बागेश्वर: एबीवीपी प्रदेश संयोजक सास्वत खंडूड़ी ने जेएनयू में उपद्रव करने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जेएनयू प्रकरण में एबीवीपी से जुड़े कार्यकर्ताओं को बदनाम करने का आरोप लगाया. सास्वत खंडूड़ी ने कहा कि देहरादून में होने वाले युवा सम्मेलन में पूरे देश के बुद्धिजीवी शामिल होंगे.
बागेश्वर पहुंचे सास्वत खंडूड़ी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में जेएनयू में उपद्रव करने वाले अराजक तत्वों पर बरसे. एबीवीपी प्रदेश संयोजक सास्वत खंडूड़ी ने कहा कि जल्द ही देहरादून में परिषद युवाओं का सम्मेलन करने जा रहा है. जिसमें देश के सभी प्रदेशों से बुद्धिजीवियों को भी आमंत्रित किया गया है. सम्मेलन में जनपद के 40 से 50 युवा शामिल होंगे.
ये भी पढ़े: सरकार के विरोध में सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, स्मार्ट सिटी के नाम पर तोड़फोड़ का आरोप
उन्होंने कहा कि पिछले महीने जेएनयू में कुछ अराजक तत्वों द्वारा उपद्रव किया. लेकिन विपक्षी उपद्रव में एबीवीपी के युवाओं का नाम घसीट रहा है. जबकि जेएनयू प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित हो सके. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आगामी होने वाले सम्मेलन का पोस्टर भी लांच किया.