बागेश्वरः जिले में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. सबसे ज्यादा बारिश कपकोट में 75 मिलीमीटर दर्ज की गई है. जबकि, सरयू नदी के तेज बहाव में एक व्यक्ति बह गया. करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में एसडीआरएफ और जल पुलिस ने बमुश्किल रेस्क्यू किया. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह एक व्यक्ति अचानक सरयू नदी के तेज बहाव में बह गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और जल पुलिस ने काफी देर तक रेस्क्यू अभियान चलाया. जहां उसे सरयू पुल के पास से रेस्क्यू किया गया. वो कपकोट का पोस्टमैन बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः मसूरी: पुलिस प्रशासन की चेतावनी भी नजरअदांज, झरनों में मस्ती कर रहे पर्यटक
कपकोट में भारी बारिश से एक दर्जन सड़कों पर लैंडस्लाइड हुआ है. बागेश्वर में 27 mm, गरुड़ में 37 mm और कपकोट में 75 mm बारिश रिकॉर्ड किया गया है. अभी भी बारिश जारी है. बारिश के चलते करीब 30 गावों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है. वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि भारी बारिश के चलते कपकोट क्षेत्र की सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है. सड़कों को खोलने के लिए मशीनें लगाई गई हैं. जबकि, जिला आपदा प्रबंधन विभाग समेत सभी तहसीलों को अलर्ट पर रखा गया है.