ETV Bharat / state

जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव संपन्न, 42 बाल वैज्ञानिकों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 10:34 PM IST

42 बाल वैज्ञानिकों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है.सूचना और प्रौद्योगिकी में उन्नति उप विषय में राउमावि बिलौना की अंजलि प्रथम, राइंका की कोमल बाफिला द्वितीय स्थान पर रहीं.

Etv Bharat
42 बाल वैज्ञानिकों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन

बागेश्वर: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के तत्वावधान में जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव संपन्न हो गया है. राइंका वज्यूला ओवरऑल चैंपियन रहा. सात विषयों में आयोजित प्रतियोगिता में 42 बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए. सूचना और प्रौद्योगिकी में उन्नति उप विषय में राउमावि बिलौना की अंजलि प्रथम, राइंका की कोमल बाफिला द्वितीय, सीनियर वर्ग में राइंका मंडलसेरा नीरज थापा प्रथम, राउमावि बहुली की ईशा परिहार द्वितीय, पर्यावरण अनुकूल सामग्री में राउमावि लेटी दया प्रथम, राबाइंका ऐठाण की प्रीति कुंवर, सीनियर वर्ग में राउमावि कुलाऊं की गंगा प्रथम, भटखोला के राकेश पांडे द्वितीय पर रहे.

‘स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय पर सरस्वती शिशु मंदिर इंका देवदर्शन जोशी प्रथम, राइंका वज्यूला की साक्षी रावत द्वितीय, सीनियर वर्ग में इसी विद्यालय के हर्ष परिहार प्रथम, राइंका कन्यालीकोट के करन कुमार द्वितीय, परिहवन और नवाचार में राइंका बाजीरौट मयंक दर्शन प्रथम, राउमावि जगथाना भरत दानू द्वितीय, राइंका अमस्यारी की दीक्षिता तिवारी प्रथम, गागरीगोल की सपना कुमारी द्वितीय रही.

पढे़ं- 16 अक्टूबर से उच्च शिक्षा में लागू होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, धर्मेंद्र प्रधान करेंगे शुभारंभ

‘वर्तमान नवाचार के साथ ऐतिहासिक विकास में राउमावि उतरौड़ा के साहिल प्रथम, राइंका अमस्यारी के पवन द्वितीय, सीनियर वर्ग में राइंका वज्यूला के रोहित परिहार प्रथम तथा कराला पालड़ी के तुषार जनौटी द्वितीय स्थान पर रहे. ‘हमारे लिए गणित में कन्या जूहा कौसानी की काजल प्रथम, राउमावि पुड़कुनी के नीरज बघरी द्वितीय, सीनियर में सरस्वती शिशु मंदिर बागेश्वर के मयंक जोशी प्रथम, राउमावि करालापालड़ी की पूरा करायत द्वितीय स्थान पर रहीं.

पढे़ं- BJP की नई टीम तैयार, अजय कोठियाल भी बने प्रवक्ता, कभी थे मुख्यमंत्री फेस

‘विज्ञान ड्रामा में राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला प्रथम, इंटर कॉलेज सनेती द्वितीय, विज्ञान मेले में मनीषा उपाध्याय राइंका खुनौली प्रथम, राइंका मैगड़ीस्टेट की ललिता द्वितीय तथा टीम प्रोजेक्ट में राइंका अमस्यारी के दीपांशु रावत, प्रमोद परिहार, राइंका कांडा की रिया, प्राची पांडे द्वितीय स्थान पर रहे.

बागेश्वर: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के तत्वावधान में जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव संपन्न हो गया है. राइंका वज्यूला ओवरऑल चैंपियन रहा. सात विषयों में आयोजित प्रतियोगिता में 42 बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए. सूचना और प्रौद्योगिकी में उन्नति उप विषय में राउमावि बिलौना की अंजलि प्रथम, राइंका की कोमल बाफिला द्वितीय, सीनियर वर्ग में राइंका मंडलसेरा नीरज थापा प्रथम, राउमावि बहुली की ईशा परिहार द्वितीय, पर्यावरण अनुकूल सामग्री में राउमावि लेटी दया प्रथम, राबाइंका ऐठाण की प्रीति कुंवर, सीनियर वर्ग में राउमावि कुलाऊं की गंगा प्रथम, भटखोला के राकेश पांडे द्वितीय पर रहे.

‘स्वास्थ्य और स्वच्छता विषय पर सरस्वती शिशु मंदिर इंका देवदर्शन जोशी प्रथम, राइंका वज्यूला की साक्षी रावत द्वितीय, सीनियर वर्ग में इसी विद्यालय के हर्ष परिहार प्रथम, राइंका कन्यालीकोट के करन कुमार द्वितीय, परिहवन और नवाचार में राइंका बाजीरौट मयंक दर्शन प्रथम, राउमावि जगथाना भरत दानू द्वितीय, राइंका अमस्यारी की दीक्षिता तिवारी प्रथम, गागरीगोल की सपना कुमारी द्वितीय रही.

पढे़ं- 16 अक्टूबर से उच्च शिक्षा में लागू होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, धर्मेंद्र प्रधान करेंगे शुभारंभ

‘वर्तमान नवाचार के साथ ऐतिहासिक विकास में राउमावि उतरौड़ा के साहिल प्रथम, राइंका अमस्यारी के पवन द्वितीय, सीनियर वर्ग में राइंका वज्यूला के रोहित परिहार प्रथम तथा कराला पालड़ी के तुषार जनौटी द्वितीय स्थान पर रहे. ‘हमारे लिए गणित में कन्या जूहा कौसानी की काजल प्रथम, राउमावि पुड़कुनी के नीरज बघरी द्वितीय, सीनियर में सरस्वती शिशु मंदिर बागेश्वर के मयंक जोशी प्रथम, राउमावि करालापालड़ी की पूरा करायत द्वितीय स्थान पर रहीं.

पढे़ं- BJP की नई टीम तैयार, अजय कोठियाल भी बने प्रवक्ता, कभी थे मुख्यमंत्री फेस

‘विज्ञान ड्रामा में राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला प्रथम, इंटर कॉलेज सनेती द्वितीय, विज्ञान मेले में मनीषा उपाध्याय राइंका खुनौली प्रथम, राइंका मैगड़ीस्टेट की ललिता द्वितीय तथा टीम प्रोजेक्ट में राइंका अमस्यारी के दीपांशु रावत, प्रमोद परिहार, राइंका कांडा की रिया, प्राची पांडे द्वितीय स्थान पर रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.