ETV Bharat / state

विकासनगर के हरबर्टपुर स्टेशन पर लगेंगे 50 इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग प्वाइंट, मुन्ना बोले- हमारा हर काम लंबा और टिकाऊ - electric bus charging points

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

Updated : 5 minutes ago

Electric bus charging point at Herbertpur Bus Adda देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र वासियों और यहां से यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है. हरबर्टपुर बस अड्डे पर परिवहन निगम इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग प्वाइंट लगाएगा. विकासनगर के बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चौहान का कहना है कि इससे सुविधा के साथ रोजगार बढ़ेगा.

Herbertpur Bus Adda
विकासनगर समाचार (Photo- ETV Bharat)

विकासनगर: हरबर्टपुर बस अड्डे को आने वाले दिनों में एक नई सौगात मिलने वाली है. यहां पर 50 बसों के इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग प्वाइंट लगने जा रहे हैं. इससे नए रोजगार के संसाधन भी उपलब्ध हो सकेंगे. विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी सरकार वह कार्य करती है, जो लंबे समय तक रोजगार और सुविधा के लिए होता है.

इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग प्वाइंट लगेंगे (Video- ETV Bharat)

बस अड्डे पर लगेंगे इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट: विकासनगर के क्षेत्र वासियों को बीते साल हरबर्टपुर बस अड्डे के रूप में एक सौगात मिली थी. जिसका फायदा इस वर्ष शुरू हुई चारधाम यात्रा के दौरान बने पड़ाव के रूप में देखने को मिला. जहां न केवल चारधाम यात्रियों के ठहरने, खाने आदि की व्यापक व्यवस्था देखने को मिली, बल्कि यहां से यात्रा का सफल संचालन भी हो सका. मौजूदा समय में रोजाना इस मार्ग से आवागमन करने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की 50 से अधिक बसें यहीं रुककर अपने गंतव्य को प्रस्थान करती हैं. इससे यात्रियों की यात्रा सुगम तो हुई है. साथ ही इन बसों का संचालन करने वाले बस कंडक्टर, ड्राइवरों को भी राहत मिली है.

हरबर्टपुर बस अड्डे से मिला रोजगार: इससे शहर में बसों से लगने वाले जाम, दुर्घटना में भी कमी देखने को मिली है. इस बस अड्डे के बनने और यहां से बसों का संचालन होने से स्थानीय लोग और दुकानदार भी खुश नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बस अड्डे के बन जाने से रोजगार तो मिला ही है, साथ ही उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों की तरह अन्य राज्यों की बसों का संचालन भी यहां से किया जाना चाहिए. ताकि अंतर राज्यीय सफर करने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिल सके.

धार्मिक यात्रा का मुख्य केंद्र है हरबर्टपुर: हरबर्टपुर बस अड्डा प्रभारी जीतमणि नौटियाल ने बताया कि उत्तराखंड परिवहन की बसों का आवागमन बस अड्डे से हो रहा है. यहां पर यात्रियों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. वहीं विकासनगर के भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि बस अड्डा सुचारू रूप से काम कर रहा है. इसमें धीरे-धीरे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां 50 इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे. इससे सामान्य बसों के साथ ही यात्रियों को इलेक्ट्रिक बसों से यातायात सुगम होगा और रोजगार के नए संसाधन उपलब्ध होंगे. मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार वह कार्य करती है, जिसका लाभ भविष्य में लंबे समय तक लोगों को मिलता है. स्थानीय विधायक ने कहा कि हरबर्टपुर में बना बस अड्डा स्थानीय लोगों के व्यापार के बढ़ावे में तो मददगार साबित होगा. साथ ही चारधाम यात्रा सहित अन्य धार्मिक यात्राओं का मुख्य केंद्र भी रहेगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 में टोकन सिस्टम से होंगे दर्शन! यातायात निदेशालय ने शुरू किया होमवर्क

विकासनगर: हरबर्टपुर बस अड्डे को आने वाले दिनों में एक नई सौगात मिलने वाली है. यहां पर 50 बसों के इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग प्वाइंट लगने जा रहे हैं. इससे नए रोजगार के संसाधन भी उपलब्ध हो सकेंगे. विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी सरकार वह कार्य करती है, जो लंबे समय तक रोजगार और सुविधा के लिए होता है.

इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग प्वाइंट लगेंगे (Video- ETV Bharat)

बस अड्डे पर लगेंगे इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट: विकासनगर के क्षेत्र वासियों को बीते साल हरबर्टपुर बस अड्डे के रूप में एक सौगात मिली थी. जिसका फायदा इस वर्ष शुरू हुई चारधाम यात्रा के दौरान बने पड़ाव के रूप में देखने को मिला. जहां न केवल चारधाम यात्रियों के ठहरने, खाने आदि की व्यापक व्यवस्था देखने को मिली, बल्कि यहां से यात्रा का सफल संचालन भी हो सका. मौजूदा समय में रोजाना इस मार्ग से आवागमन करने वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की 50 से अधिक बसें यहीं रुककर अपने गंतव्य को प्रस्थान करती हैं. इससे यात्रियों की यात्रा सुगम तो हुई है. साथ ही इन बसों का संचालन करने वाले बस कंडक्टर, ड्राइवरों को भी राहत मिली है.

हरबर्टपुर बस अड्डे से मिला रोजगार: इससे शहर में बसों से लगने वाले जाम, दुर्घटना में भी कमी देखने को मिली है. इस बस अड्डे के बनने और यहां से बसों का संचालन होने से स्थानीय लोग और दुकानदार भी खुश नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बस अड्डे के बन जाने से रोजगार तो मिला ही है, साथ ही उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों की तरह अन्य राज्यों की बसों का संचालन भी यहां से किया जाना चाहिए. ताकि अंतर राज्यीय सफर करने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिल सके.

धार्मिक यात्रा का मुख्य केंद्र है हरबर्टपुर: हरबर्टपुर बस अड्डा प्रभारी जीतमणि नौटियाल ने बताया कि उत्तराखंड परिवहन की बसों का आवागमन बस अड्डे से हो रहा है. यहां पर यात्रियों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. वहीं विकासनगर के भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि बस अड्डा सुचारू रूप से काम कर रहा है. इसमें धीरे-धीरे सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां 50 इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे. इससे सामान्य बसों के साथ ही यात्रियों को इलेक्ट्रिक बसों से यातायात सुगम होगा और रोजगार के नए संसाधन उपलब्ध होंगे. मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार वह कार्य करती है, जिसका लाभ भविष्य में लंबे समय तक लोगों को मिलता है. स्थानीय विधायक ने कहा कि हरबर्टपुर में बना बस अड्डा स्थानीय लोगों के व्यापार के बढ़ावे में तो मददगार साबित होगा. साथ ही चारधाम यात्रा सहित अन्य धार्मिक यात्राओं का मुख्य केंद्र भी रहेगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2025 में टोकन सिस्टम से होंगे दर्शन! यातायात निदेशालय ने शुरू किया होमवर्क

Last Updated : 5 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.