बागेश्वर: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में वन्यजीवों के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान हैं. प्रदेश में आए दिन मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला उत्तराखंड के बागेश्वर जिले का है, जहां गुलदार ने आंगन में खड़ी एक युवती को अपना शिकार बनाने का प्रयास किया. गुलदार के हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.
घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है. बागेश्वर के नाघर जोशी गांव में 21 साल की मनीषा (पुत्री आनंद सिंह भंडारी) अपने घर में आंगन में खड़ी हुई थी, तभी पीछे से दबे पांव आए गुलदार ने मनीषा पर हमले की कोशिश की और उस पर हमला कर दिया.
पढ़ें- Watch Video: हल्द्वानी के इस इलाके में आए दिन दिख रहा गुलदार, खौफजदा लोग
गुलदार का हमला होते ही मनीषा जोर से चिल्लाई. मनीषा की आवाज सुनकर घरवालों और आसपास के लोगों ने भी शोर मचाया तो गुलदार मनीषा को छोड़कर भाग गया. हालांकि, तबतक गुलदार के हमले से मनीषा गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. गुलदार ने मनीषा के दाएं पैर को चोटिल किया था.
पढ़ें- स्कूल में गुलदार को देख बच्चों ने मचाया शोर, शिक्षिकों की भी थमी रही सांसें
घायल मनीषा को परिजन तत्काल जिला हॉस्पिटल बागेश्वर लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती किया. इस घटना के बाद ग्रामीण काफी ज्यादा डरे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनके इलाके में गुलदार कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है और अब इंसानों पर हमला कर रहा है. उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है, ताकि लोगों को गुलदार के आतंक के निजात मिल सके.