ETV Bharat / state

बागेश्वर: गुरुवार को मिले 131 कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत - Death from Bageshwar Corona

बागेश्वर में गुरुवार को कोरोना के 131 केस आए हैं. और 12 मरीज डिस्चार्ज किए गये हैं. वहीं, व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है. इसके साथ ही डीएम ने सभी कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

Bageshwar Corona News
Bageshwar Corona News
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 9:50 PM IST

बागेश्वर: कोरोना के कारण बागेश्वर जिले में मरने वालों का आंकड़ा 21 पहुंच गया है. बागेश्वर निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति को बुधवार को सांस फूलने की शिकायत पर जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल में उसका एंटीजन टेस्ट किया गया. कोरोना पाजिटिव आने पर उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया, जहां दोपहर 3.30 बजे उसने दम तोड़ दिया.

मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ बीडी जोशी ने बताया कि आज कोरोना के 934 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अभी तक जनपद में कोरोना के 2170 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. 521 मरीजों में से 59 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा है. जबकि अन्य 462 होम आइसोलशन में हैं. इसके साथ ही 21 व्यक्ति की मौत हो चुकी है. गुरुवार को जनपद में कोरोना के 131 केस आए हैं. और 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड में मिले 6251 नए मरीज और 85 की मौत, 3129 हुए स्वस्थ

DM ने की सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील

आगामी 1 मई से लगने वाले कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जनपद के 18 से 44 वर्ष तक लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि सभी लोग अपने टीकाकरण के लिए पंजीकरण www.cowin.gov.in पर अपने मोबाइल नंबर से स्वयं के साथ ही अपने तीन अन्य परिवार के सदस्यों का भी पंजीकरण करा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपना पंजीकरण किन्ही कारणों से अपने मोबाइल नंबर से नहीं करा पाते हैं, तो वे अपना पंजीकरण अपने नजदीकी सीएससी सेंटर एवं नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर में करा सकते हैं.

बागेश्वर: कोरोना के कारण बागेश्वर जिले में मरने वालों का आंकड़ा 21 पहुंच गया है. बागेश्वर निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति को बुधवार को सांस फूलने की शिकायत पर जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल में उसका एंटीजन टेस्ट किया गया. कोरोना पाजिटिव आने पर उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया, जहां दोपहर 3.30 बजे उसने दम तोड़ दिया.

मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ बीडी जोशी ने बताया कि आज कोरोना के 934 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अभी तक जनपद में कोरोना के 2170 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. 521 मरीजों में से 59 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा है. जबकि अन्य 462 होम आइसोलशन में हैं. इसके साथ ही 21 व्यक्ति की मौत हो चुकी है. गुरुवार को जनपद में कोरोना के 131 केस आए हैं. और 12 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड में मिले 6251 नए मरीज और 85 की मौत, 3129 हुए स्वस्थ

DM ने की सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील

आगामी 1 मई से लगने वाले कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जनपद के 18 से 44 वर्ष तक लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि सभी लोग अपने टीकाकरण के लिए पंजीकरण www.cowin.gov.in पर अपने मोबाइल नंबर से स्वयं के साथ ही अपने तीन अन्य परिवार के सदस्यों का भी पंजीकरण करा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपना पंजीकरण किन्ही कारणों से अपने मोबाइल नंबर से नहीं करा पाते हैं, तो वे अपना पंजीकरण अपने नजदीकी सीएससी सेंटर एवं नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर में करा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.