ETV Bharat / state

गुलदार ने युवक को बनाया निवाला, लोगों में दहशत का माहौल

चनौली गांव में एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों और पुलिस प्रशासन के अनुसार गुलदार ने युवक पर जानलेवा हमला किया, जिससे उसकी मौत हुई है.

गुलदार ने बनाया युवक को निवाला
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 8:52 PM IST

अलमोड़ा: भैंसियाछाना विकासखंड के चनौली गांव में एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया. गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि युवक को गुलदार ने अपना शिकार बनाया है. इस दौरान वन विभाग ने युवक के परिजनों को 25 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिया. इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है.

etv bharat
गुलदार ने बनाया युवक को निवाला

बता दें कि बाडे़छिना के पास कुमोली और चनौली गांव के बीच सुबह स्कूल जाते समय कुछ बच्चों को एक शव बुरी हालत में दिखा. जिसकी सूचना बच्चों ने गांव के लोगों को दी. वहीं गांव के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त करने जुट गई. जिसमें मृत युवक की शिनाख्त शंकर राम (35) पुत्र त्रिलोक राम के रूप में हुई. युवक के परिवार में पत्नी एक बेटा और दो बेटियां हैं.

वहीं एसडीएम सीमा विश्वकर्मा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति कुछ साफ हो पायेगी. लेकिन शुरुआती पड़ताल में ऐसा लग रहा है कि युवक को किसी जंगली जानवर ने ही मारा है, जो कि गुलदार के होने का अनदेशा लग रहा है. वहीं इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

इस मामले में वन विभाग रेंज के अधिकारी संचिता वर्मा का कहना है कि युवक को किसी गुलदार ने अपना शिकार बनाया है. उन्होंने आगे कहा कि तात्कालिक रूप से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता भी दे दी गई है.

अलमोड़ा: भैंसियाछाना विकासखंड के चनौली गांव में एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया. गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि युवक को गुलदार ने अपना शिकार बनाया है. इस दौरान वन विभाग ने युवक के परिजनों को 25 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिया. इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है.

etv bharat
गुलदार ने बनाया युवक को निवाला

बता दें कि बाडे़छिना के पास कुमोली और चनौली गांव के बीच सुबह स्कूल जाते समय कुछ बच्चों को एक शव बुरी हालत में दिखा. जिसकी सूचना बच्चों ने गांव के लोगों को दी. वहीं गांव के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त करने जुट गई. जिसमें मृत युवक की शिनाख्त शंकर राम (35) पुत्र त्रिलोक राम के रूप में हुई. युवक के परिवार में पत्नी एक बेटा और दो बेटियां हैं.

वहीं एसडीएम सीमा विश्वकर्मा का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति कुछ साफ हो पायेगी. लेकिन शुरुआती पड़ताल में ऐसा लग रहा है कि युवक को किसी जंगली जानवर ने ही मारा है, जो कि गुलदार के होने का अनदेशा लग रहा है. वहीं इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

इस मामले में वन विभाग रेंज के अधिकारी संचिता वर्मा का कहना है कि युवक को किसी गुलदार ने अपना शिकार बनाया है. उन्होंने आगे कहा कि तात्कालिक रूप से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता भी दे दी गई है.

Intro:
भैंसियाछाना विकासखंड के चनौली गांव में सोमवार को एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव का सिर धड़ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त और बायां हाथ भी इसी प्रकार से क्षतिग्रस्त मिला। प्रशासन एवं ग्रामीणों के अनुसार युवक को गुलदार ने अपना शिकार बनाया है। वन विभाग की ओर से युवक के परिजनों को फौरी तौर पर 25 हजार की आर्थिक सहायता दी है। वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार बाडे़छिना के पास कुमोली व चनौली गांव के बीच डाक तोक में सुबह स्कूल को जाते बच्चों ने क्षत विक्षत हालत में एक शव दिखा। इसके बाद बच्चों ने अन्य लोगों को मामले की सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बाद में युवक की शिनाख्त लमउड्यार निवासी शंकर राम (35) पुत्र त्रिलोक राम के रूप में हुईं। उन्होंने बताया कि शंकर अपने पीछे पत्नी विमला देवी (30) एवं एक लड़का योगेश (7) एवं दो लड़कियाॅ निशा (10) एवं सीमा (13) का हॅसता खेलता परिवार छोड़ गया है।
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी। लेकिन शुरूआती पड़ताल में लग रहा है कि युवक को किसी जंगली जानवर ने मारा है। गुलदार के हमले की सूचना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। इधर, वन विभाग की रेंज अधिकारी संचिता वर्मा ने बताया है कि युवक को गुलदार ने अपना शिकार बनाया है। उन्होंने बताया कि तात्कालिक रूप से मृतक के परिजनों को 25 हजार रूपये की सहायता दी जा रही है।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.