सोमेश्वर: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में एक बैठक कर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को उठाया. संगठन के कुमाऊं मण्डल प्रभारी ने राज्य और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को आम जनता तक ले जाने और मिशन 2022 के लिए जुटने का आह्वान किया.
विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक आम बैठक ज्ञानोदय जूनियर हाई स्कूल में संपन्न हुई. जिसमें युवा कांग्रेस के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष प्रदीप सूर्या ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि मिशन 2022 को देखते हुए अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ा जाए. संगठन की मजबूती के लिए युवाओं को विधानसभा, ब्लॉक स्तर तथा बूथ स्तर पर लोगों को पार्टी से जोड़ना होगा.
कांग्रेस के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष प्रदीप सूर्या ने कहा कि राज्य की डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है और केंद्र की सरकार केवल जुमलों की सरकार है. उन्होंने युवाओं से जनता से जुड़े मामलों को उठाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश करने का आह्वान किया. जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि शीघ्र ही युवा कांग्रेस के संगठन का विधानसभा और ब्लॉक स्तर पर विस्तार किया जाएगा. अनुशासित व संगठन के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कौसानी में गौशाला ध्वस्त होने से मवेशी की मौत, शासन से मुआवजे की मांग
बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष दिनेश नेगी ने प्रवासी बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया. कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में युवा बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे, साथ ही जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर शासन को ज्ञापन देने के साथ आंदोलन और धरना प्रदर्शन की रणनीति पर कार्य करने पर जोर दिया जाएगा.