सोमेश्वरः पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल स्थिति किसी से छिपी नहीं है. सोमेश्वर क्षेत्र में भी स्वास्थ्य व्यवस्था काफी लचर है. स्थानीय लोग बीते लंबे समय से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण कर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. इसी कड़ी में उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण और शीतलाखेत में पुलिस चौकी खोलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. वहीं, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की रणनीति भी बनाई है.
यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि सोमेश्वर क्षेत्र में बढ़ती जनसंख्या के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाएं नगण्य हैं. यहां अतिरिक्त प्राथमिक केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उच्चीकरण किया जाना था. जिसकी स्वीकृति की घोषणा पूर्व में कई बार हो चुकी है. इतना ही नहीं करोड़ों रुपये की लागत से भवन का निर्माण भी हो चुका है, लेकिन इससे आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रही है.
ये भी पढ़ेंः विपिन शुक्ला हत्याकांड खुलासाः स्मैक को पीने को लेकर हुआ विवाद, आरोपी ने खिलाया कीटनाशक
उन्होंने कहा कि जनता दरबार में भी यह समस्या रखी गई थी. जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से इस प्रस्ताव को महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को प्रेषित किया था, लेकिन अबतक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति, पद सृजन, एक्स-रे, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड आदि सुविधाओं की कोई सुध नहीं ली जा रही है.
वहीं, सोमेश्वर क्षेत्र के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश नेगी का कहना है कि दोनों मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें क्षेत्रीय जनता को साथ लेकर आंदोलन शुरू करना पड़ेगा. इसके अलावा राजस्व क्षेत्र शीतलाखेत, कठपुडिया में पुलिस चौकी खोलने की मांग भी की गई है.