सोमेश्वर: मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट 'कोसी नदी पुनर्जनन योजना' की मुहिम को लेकर राजकीय इण्टर कॉलेज नाई में जन जागरूकता अभियान और कार्यशाला का आयोजन किया गया. एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के प्रोफेसर जे. एस. रावत ने छात्रों को कोसी और उसकी सहायक नदियों को बचाने के अभियान की शपथ दिलाते हुए कहा कि कोसी नदी के पुनर्जनन के लिए तमाम सहायक नदियों का संरक्षण करना, पर्यावरण को बचाना और जंगलों को हरा भरा रखना आवश्यक होगा.
![Someshwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6113911_pic.jpg)
वहीं छात्रों से नदियों को सदानीरा रखने और चौड़ी पत्तीदार पेड़ों का संरक्षण करने, बरसाती जल संचय के लिए खाल खनतियां बनाने, जंगलों को आग से बचाने, प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने और प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में जन जागरुकता लाने पर जोर दिया.
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी के आर. आर्य, वन क्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा और जिला पंचायत सदस्य योगेश बाराकोटी आदि ने भी कार्यशाला में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल में साकार करने हेतु सुझाव दिए. विद्यालय परिसर और क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही पौंधरोपण भी किया गया.
यह भी पढ़े: अनोखी पहल: पर्यावरण प्रेमी ने बेटे की शादी में उपहार स्वरूप बांटे पौधे.