ETV Bharat / state

FOREST FIRE: अल्मोड़ा में वनाग्नि रोकने के लिए महिला संगठन ने कसी कमर

अल्मोड़ा में वनाग्नि रोकने के लिए महिला संगठन आगे आई हैं. वहीं, जिलाधिकारी ने जनपद के आम नागरिकों से अपील कि है कि वे वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम हेतु अपना विशेष सहयोग प्रदान करें, ताकि वनों को सुरक्षित रखा जा सके.

FOREST FIRE
महिला संगठन भी आगे आया
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 6:54 PM IST

अल्मोड़ा: गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में बढ़ती वनाग्नि की घटनाओं पर कंट्रोल करने के लिए अब वन विभाग के साथ जिला स्तर पर स्वयं सहायता समूह एवं ग्रामीण संगठन भी आगे आकर कार्य कर रहे हैं. खासकर इस कार्य में महिला संगठनों का विशेष सहयोग मिल रहा है. सहायक परियोजना अधिकारी डीआरडीए चंद्रा फर्त्याल ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा में वर्तमान में 2712 स्वयं सहायता समूह तथा 338 ग्राम संगठन हैं. इनकी सहायता से वनाग्नि की घटनाओं को रोके जाने का काम किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि विगत दिनों लमगड़ा क्षेत्र में वनों में लगी आग को बुझाये जाने हेतु लमगड़ा उन्नति ग्राम संगठन की 20 स्वयं सहायता समूहों द्वारा वनाग्नि को रोका गया. वहीं बुधवार रात्रि में द्वाराहाट क्षेत्र के 15 स्वयं सहायता समूहों द्वारा रात्रि में वनाग्नि को रोका गया. इस कार्य को स्वयं सहायता समूहों द्वारा क्षेत्र में तैनात वन विभाग के कार्मिकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए किया जा रहा है.

पढ़ें: बेकाबू हुई नैनीताल के जंगलों में लगी आग, 26 हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख

वहीं, जिलाधिकारी वंदना सिंह ने ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में सभी स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को वनाग्नि की रोकथाम के दौरान विशेष सतर्कता एवं सुरक्षा बरते जाने के लिए भी अपने स्तर से समय-समय पर जानकारी दी जाए, ताकि इस कार्य के दौरान उनकी भी सुरक्षा बनी रहे.

अल्मोड़ा: गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों में बढ़ती वनाग्नि की घटनाओं पर कंट्रोल करने के लिए अब वन विभाग के साथ जिला स्तर पर स्वयं सहायता समूह एवं ग्रामीण संगठन भी आगे आकर कार्य कर रहे हैं. खासकर इस कार्य में महिला संगठनों का विशेष सहयोग मिल रहा है. सहायक परियोजना अधिकारी डीआरडीए चंद्रा फर्त्याल ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा में वर्तमान में 2712 स्वयं सहायता समूह तथा 338 ग्राम संगठन हैं. इनकी सहायता से वनाग्नि की घटनाओं को रोके जाने का काम किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि विगत दिनों लमगड़ा क्षेत्र में वनों में लगी आग को बुझाये जाने हेतु लमगड़ा उन्नति ग्राम संगठन की 20 स्वयं सहायता समूहों द्वारा वनाग्नि को रोका गया. वहीं बुधवार रात्रि में द्वाराहाट क्षेत्र के 15 स्वयं सहायता समूहों द्वारा रात्रि में वनाग्नि को रोका गया. इस कार्य को स्वयं सहायता समूहों द्वारा क्षेत्र में तैनात वन विभाग के कार्मिकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए किया जा रहा है.

पढ़ें: बेकाबू हुई नैनीताल के जंगलों में लगी आग, 26 हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख

वहीं, जिलाधिकारी वंदना सिंह ने ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में सभी स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को वनाग्नि की रोकथाम के दौरान विशेष सतर्कता एवं सुरक्षा बरते जाने के लिए भी अपने स्तर से समय-समय पर जानकारी दी जाए, ताकि इस कार्य के दौरान उनकी भी सुरक्षा बनी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.