ETV Bharat / state

रानीखेत छावनी परिषद चुनाव का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार, संघर्ष समिति का किया गठन - रानीखेत छावनी परिषद चुनाव बहिष्कार की तैयारी

रानीखेत में 30 अप्रैल को छावनी परिषद चुनाव होने हैं, लेकिन ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं. चुनाव बहिष्कार को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की, जिसमें संघर्ष समिति का गठन किया गया. साथ ही चुनाव बहिष्कार करने की रणनीति पर चर्चा की.

Etv Bharat
रानीखेत छावनी परिषद चुनाव का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 7:05 PM IST

रानीखेत: 30 अप्रैल को छावनी परिषद चुनाव होने हैं. जिसके बहिष्कार के लिए कैंट क्षेत्र के लोग एकजुट होने लगे हैं. छावनी परिषद चुनाव के बहिष्कार को लेकर शिव मंदिर सभागार में बैठक हुई. इस दौरान कैंट क्षेत्र वासियों ने अपने-अपने विचार रखे. इस दौरान संघर्ष समिति का गठन कर चुनाव बहिष्कार के लिए पर्चा-पोस्टर जारी करने, हस्ताक्षर अभियान चलाने और बाजार बंद करने के निर्णय लिए गए.

छावनी परिषद चुनाव के बहिष्कार को लेकर बैठक में वक्ताओं ने कहा रानीखेत छावनी सिविल एरिया को चिलियानौला नगर पंचायत में शामिल किए जाने के लिए छावनी परिषद चुनाव का बहिष्कार किया जाना जरूरी है. रानीखेत और यहां के नागरिकों के अस्तित्व को बचाने के लिए चुनाव बहिष्कार ही एक मात्र विकल्प है.

बैठक में चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों से भी अपील की गई कि वे रानीखेत के हित में अपने फैसले पर पुनर्विचार करें. चुनाव लड़ने के अवसर नगर पालिका में भी मिलेंगे. इस दौरान चुनाव बहिष्कार के लिए संघर्ष समिति का भी गठन किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने गांधी चौक पर एकत्र होकर बहिष्कार की रणनीति को और अधिक धारदार बनाने की बात कही. बता दें कि भाजपा ने कैंट बोर्ड चुनाव के लिए वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व विधायक कैलाश शर्मा को चुनाव प्रभारी बनाया है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Budget 2023: 4 दिन में 21 घंटे 36 मिनट चला सदन, विपक्ष ने हर चीज पर उठाये सवाल

वहीं, रानीखेत में सेना द्वारा चौबटिया-झूला देवी मुख्य मोटर मार्ग को बंद किए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. चौबटिया क्षेत्र के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर सेना की इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. वहीं, मांग पूरी नहीं होने पर सड़क पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

चौबटिया वासियों और टैक्सी चालकों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने बताया कि सेना द्वारा पिछले 6 माह से चौबटिया-झूला देवी मुख्य मोटर मार्ग को आम नागरिकों और वाहनों के लिए बंद किया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं पर्यटकों को भी चौबटिया गार्डन और रानीखेत आने-जाने से रोका जा रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि चौबटिया में कई बार विदेशी सेना के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास होता रहा है, लेकिन कभी भी ग्रामीणों के लिए मोटर मार्ग और पैदल मार्ग को बंद नहीं किया गया है, लेकिन अब सेना युद्धाभ्यास के नाम पर सेना अधिकारियों द्वारा मार्ग को बंद किया जा रहा है. झूला देवी-कुनेलाखेत मार्ग पर भी सेना के बड़े वाहन लगाकर आवाजाही रोकी जा रही है. जिससे लोगों को परेशानियां हो रही हैं.

रानीखेत: 30 अप्रैल को छावनी परिषद चुनाव होने हैं. जिसके बहिष्कार के लिए कैंट क्षेत्र के लोग एकजुट होने लगे हैं. छावनी परिषद चुनाव के बहिष्कार को लेकर शिव मंदिर सभागार में बैठक हुई. इस दौरान कैंट क्षेत्र वासियों ने अपने-अपने विचार रखे. इस दौरान संघर्ष समिति का गठन कर चुनाव बहिष्कार के लिए पर्चा-पोस्टर जारी करने, हस्ताक्षर अभियान चलाने और बाजार बंद करने के निर्णय लिए गए.

छावनी परिषद चुनाव के बहिष्कार को लेकर बैठक में वक्ताओं ने कहा रानीखेत छावनी सिविल एरिया को चिलियानौला नगर पंचायत में शामिल किए जाने के लिए छावनी परिषद चुनाव का बहिष्कार किया जाना जरूरी है. रानीखेत और यहां के नागरिकों के अस्तित्व को बचाने के लिए चुनाव बहिष्कार ही एक मात्र विकल्प है.

बैठक में चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों से भी अपील की गई कि वे रानीखेत के हित में अपने फैसले पर पुनर्विचार करें. चुनाव लड़ने के अवसर नगर पालिका में भी मिलेंगे. इस दौरान चुनाव बहिष्कार के लिए संघर्ष समिति का भी गठन किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने गांधी चौक पर एकत्र होकर बहिष्कार की रणनीति को और अधिक धारदार बनाने की बात कही. बता दें कि भाजपा ने कैंट बोर्ड चुनाव के लिए वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व विधायक कैलाश शर्मा को चुनाव प्रभारी बनाया है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Budget 2023: 4 दिन में 21 घंटे 36 मिनट चला सदन, विपक्ष ने हर चीज पर उठाये सवाल

वहीं, रानीखेत में सेना द्वारा चौबटिया-झूला देवी मुख्य मोटर मार्ग को बंद किए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. चौबटिया क्षेत्र के ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर सेना की इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है. वहीं, मांग पूरी नहीं होने पर सड़क पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

चौबटिया वासियों और टैक्सी चालकों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने बताया कि सेना द्वारा पिछले 6 माह से चौबटिया-झूला देवी मुख्य मोटर मार्ग को आम नागरिकों और वाहनों के लिए बंद किया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं पर्यटकों को भी चौबटिया गार्डन और रानीखेत आने-जाने से रोका जा रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि चौबटिया में कई बार विदेशी सेना के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास होता रहा है, लेकिन कभी भी ग्रामीणों के लिए मोटर मार्ग और पैदल मार्ग को बंद नहीं किया गया है, लेकिन अब सेना युद्धाभ्यास के नाम पर सेना अधिकारियों द्वारा मार्ग को बंद किया जा रहा है. झूला देवी-कुनेलाखेत मार्ग पर भी सेना के बड़े वाहन लगाकर आवाजाही रोकी जा रही है. जिससे लोगों को परेशानियां हो रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.