ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: पानी को लेकर ग्रामीणों आमरण अनशन जारी, 102 वर्षीय बुजुर्ग का मिला आशीर्वाद - Water shortage in Eda Gram Sabha

प्रदेश के अल्मोड़ा जिले के ईडा ग्राम सभा ग्रामीण पानी को लेकर पिछले दस दिन से लगातार आंदोलनरत है. ग्रामीणों अब गांव के बुजुर्गों का भी सहयोग मिल रहा है.

etv bharat
102 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी बैठी अनशन पर
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 6:14 PM IST

अल्मोड़ा: द्वाराहाट के ईडा ग्राम सभा में पानी को लेकर ग्रामीणों का आमरण अनशन पिछले दस दिनों से जारी है. ग्रामीणों के इस अनशन को अब गांव बुजुर्गों का भी सहयोग मिल रहा है. इस आमरण अनशन में गांव की सबसे बुजुर्ग 102 वर्षीय महिला गोपुली देवी भी बैठी. वहीं, आमरण अनशन पर बैठे लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है.

बता दें कि द्वाराहाट विधानसभा के ईडा ग्राम सभा जिले की सबसे ज्यादा आबादी वाली ग्राम सभा है. यहां के ग्रामीण लंबे समय से पानी की समस्या से परेशान हैं. कई बार शासन प्रशासन से इस समस्या के को लेकर गुहार लगा चुके ग्रामीणों की समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो पाया. जिस कारण से ग्रामीण पिछले 10 दिनों से पानी को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं.

ये भी पढ़ें : लक्ष्य सेन ने क्रिस्टो पोपोव को हराकर दूसरे दौर में किया प्रवेश

ग्रामीणों ने कहा कि जिले की सबसे बड़ी जनसंख्या वाले गांव में ग्रामीण पेयजल को लंबे समय से तरस रहे हैं. वहीं, जमीनीपार से ईड़ा चौधार तक गांव को जोड़ने वाली सड़क भी आजतक नहीं बन पायी है. जिसके चलते जल संस्थान को टैंकर से पानी पहुंचाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जब तक विभाग सुचारू पेयजल उपलब्ध नहीं कराता है. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. ग्रामीणों ने कहा अगले विधानसभा चुनावों में वह नोटा दबाकर विरोध दर्ज कराएंगे.

अल्मोड़ा: द्वाराहाट के ईडा ग्राम सभा में पानी को लेकर ग्रामीणों का आमरण अनशन पिछले दस दिनों से जारी है. ग्रामीणों के इस अनशन को अब गांव बुजुर्गों का भी सहयोग मिल रहा है. इस आमरण अनशन में गांव की सबसे बुजुर्ग 102 वर्षीय महिला गोपुली देवी भी बैठी. वहीं, आमरण अनशन पर बैठे लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है.

बता दें कि द्वाराहाट विधानसभा के ईडा ग्राम सभा जिले की सबसे ज्यादा आबादी वाली ग्राम सभा है. यहां के ग्रामीण लंबे समय से पानी की समस्या से परेशान हैं. कई बार शासन प्रशासन से इस समस्या के को लेकर गुहार लगा चुके ग्रामीणों की समस्या का अभी तक समाधान नहीं हो पाया. जिस कारण से ग्रामीण पिछले 10 दिनों से पानी को लेकर आमरण अनशन पर बैठे हैं.

ये भी पढ़ें : लक्ष्य सेन ने क्रिस्टो पोपोव को हराकर दूसरे दौर में किया प्रवेश

ग्रामीणों ने कहा कि जिले की सबसे बड़ी जनसंख्या वाले गांव में ग्रामीण पेयजल को लंबे समय से तरस रहे हैं. वहीं, जमीनीपार से ईड़ा चौधार तक गांव को जोड़ने वाली सड़क भी आजतक नहीं बन पायी है. जिसके चलते जल संस्थान को टैंकर से पानी पहुंचाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जब तक विभाग सुचारू पेयजल उपलब्ध नहीं कराता है. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. ग्रामीणों ने कहा अगले विधानसभा चुनावों में वह नोटा दबाकर विरोध दर्ज कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.