अल्मोड़ा: लोक निर्माण विभाग के जेई पर स्थानीय लोगों ने जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. नगर के थपलिया निवासी चंदन गोस्वामी सहित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वही, जेई ने इन आरोपों को निराधार बताया है.
थपलिया निवासी चंदन गोस्वामी सहित स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि अशोक कुमार सिंह मूलरूप से यूपी के निवासी हैं. वर्तमान में जिले के लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड में कनिष्ठ अभियंता के पद पर तैनात हैं. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि अशोक कुमार सिंह अराजक तत्वों के माध्यम से अवैध हथियारों के बल पर लोगों को डराता-धमकाता है. साथ ही जान से मारने की धमकी देता है. मामले की लगाताार थाने में शिकायत की गयी. लेकिन अशोक कुमार के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया. क्योंकि अशोक कुमार को ऊंचे ओहदे पर बैठे लोगों का संरक्षण मिल रहा है.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अशोक सिंह द्वारा अल्मोड़ा के थपलिया मोहल्ले में अवैध रूप से बहुमंजिला मकान का निर्माण कराया जा रहा है. इस भवन के निर्माण के लिए उनके द्वारा डाक विभाग, नगर पालिका और स्थानीय लोगों की भूमि को अवैध रूप से कब्जा किया गया है. यहीं नहीं इस बहुमंजिला भवन का जिला विकास प्राधिकरण से कोई नक्शा भी पास नहीं करवाया गया है.
ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक कलेक्ट्रेट भवन को बनाया जाएगा म्यूजियम, कुमाउंनी संस्कृति की दिखेगी झलक
लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड में कनिष्ठ अभियंता अशोक सिंह ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बेबुनियाद बताया. अशोक सिंह का कहना है कि उन्होंने थपलिया मोहल्ले में जमीन खरीदी है, उनके पास रजिस्ट्री भी है. उन्हें कुछ लोग षडयंत्र कर फंसाने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि थपलिया मोहल्ले के निवासी हरीश जोशी द्वारा अवैध रूप से जमीन कब्जाकर रास्ते पर अतिक्रमण किया गया है. हरीश जोशी उनके उपर दबाव बनाकर मकान बेचने की कोशिश कर रहे हैं.