रानीखेत: महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने देहरादून स्थित महिला आयोग के कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व सरकार ने ज्योति साह मिश्रा को महिला आयोग के उपाध्यक्ष पद से नवाजा था. मंगलवार को उन्होंने महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल की उपस्थिति में पदभार संभाला.
उन्होंने कहा कि वह महिला अधिकारों के संरक्षण के लिए कार्य करेंगी. सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में जाकर महिलाओं के लिए शिविर लगाए जाएंगे, जहां ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि समाज में महिला हिंसा और उत्पीड़न के केस लगातार बढ़ रहे हैं. दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अभाव भी है. ऐसी महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उनके रहन-सहन में भी सुधार किया जाएगा.
यह भी पढे़ं-दीपावली पर सज गए बाजार, ईको फ्रेंडली प्रोडक्ट की बहार
महिला साक्षरता दर बढ़े इस क्षेत्र में भी उनके द्वारा काम किया जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यों की सराहना की तथा उनका आभार भी जताया. कहा कि सरकार ने कुपोषण को दूर करने के लिए तमाम योजनाएं चलाई हैं. उनका प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा. महिलाओं के लिए कार्यरत संस्थाओं, सरकारी संस्थाओं को एक मंच पर लाने के प्रयास होंगे. इस दौरान सदस्य सचिव कामिनी गुप्ता, डीआर सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.