अल्मोड़ाः उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है. जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. अल्मोड़ा में भी भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित हो गया है. जिले की पांच ग्रामीण सड़कें बाधित चल रही है तो वहीं रानीखेत में पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि जिस वक्त पेड़ गिरा, उस वक्त वाहनों में कोई मौजूद नहीं था.
अल्मोड़ा में लगातार हो रही बारिश लोगों की परेशानी का सबब बन गई है. बारिश के चलते रानीखेत तहसील के खनियां गांव के पास एरोड मोटर मार्ग पर एक भारी भरकम विशालकाय चीड़ का पेड़ सीधे वाहनों को ऊपर आ गिरा. जिसके चलते सड़क किनारे खड़े दाे कार और एक स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इसके अलावा पेड़ गिरने से मार्ग भी बाधित हो गया.
वहीं, पेड़ गिरने की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी. जिसके बाद आपदा की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को हटाकर यातायात सुचारू करवाया. इसके अलावा मलबा आने से एक स्टेट हाइवे भनोली सीमलखेत समेत पांच ग्रामीण सड़कें बंद हो गई है. जिनमें अल्मोड़ा ब्लॉक की पातलीबगड़ बड़सीमी मोटर मार्ग, चौलछीना चुपड़ा मोटर मार्ग, सल्ट ब्लॉक की पीपना मनहेत डंगूला मोटर मार्ग, जेपी पीपल मोटर मार्ग शामिल हैं.
अल्मोड़ा आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि सभी मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है. जबकि, खनियां के पास वाहनों के ऊपर गिरे पेड़ को हटा दिया गया है. इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. बंद सड़कों को भी जल्द खोलने के लिए प्रयास जारी है.