अल्मोड़ा: उत्तराखंड क्रांति दल ने अपने 41वें स्थापना दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा में बैठक का आयोजन किया. बैठक में गैरसैंण को राजधानी बनाने, शराब, शिक्षा, रोजगार ,पलायन जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान संगठन के विस्तार पर विचार कर रणनीति बनाई गई.
उत्तराखंड क्रांति दल ने बैठक में गैरसैंण को राजधानी बनाने के लिए आंदोलन करने का एलान किया. पदाधिकारियों के मुताबिक जिस तरह से उत्तराखंड बनाने के लिए आंदोलन हुआ था, वैसा ही आंदोलन गैरसैंण को राजधानी बनाने के लिए किया जाएगा.
उत्तराखंड क्रांति दल करेगा गैरसैंण राजधानी के लिए आंदोलन. इस मौके पर जिला अध्यक्ष शिवराज बनाला ने बताया कि गैरसैंण राजधानी उत्तराखंड क्रांति दल का मुख्य मुद्दा है. गैरसैंण को राजधानी बनाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल पूरे प्रदेश में अलग उत्तराखंड की तर्ज पर आंदोलन करेगी. इसके लिए रणनीति तैयार की जा रही है. इसके अलावा उत्तराखंड में बढ़ते पलायन और सरकारों द्वारा शराब को बढ़ावा देने पर भी आंदोलन किया जाएगा. साथ ही शिक्षा, रोजगार की बदतर हालात के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल मुखर होकर आंदोलन करेगी.