अल्मोड़ा: आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने अल्मोड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि बूथ स्तर पर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. साथ ही सरकार की विफलताओं और महंगाई के विरोध में पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे.
उत्तराखंड क्रांति दल की बैठक में आगामी 2022 के चुनाव को मिशन के तौर पर लड़ने का ऐलान किया गया. जिसके लिए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय उपाध्यक्ष गिरीश लाल शाह एवं संचालन जिला महामंत्री दिनेश जोशी ने किया.
पढ़ें- चुनावी रण के लिए उत्तराखंड क्रांति दल भी तैयार, भरी हुंकार
बैठक में विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी ने बढ़ती हुई महंगाई के लिए सरकार की घोर निंदा की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम आसमान छू रहे हैं, आम लोगों का गुजर बसर करना कठिन हो गया है. राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का बुरा हाल है. इस तरह की नाकामियों को देखते हुए साफ तौर पर लगता है कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार शासन चलाने में पूरी तरह नकारा साबित हुई है.