सोमेश्वर: प्राकृतिक जलस्रोतों को भावी पीढ़ी की धरोहर के रूप में रखने और उनके संरक्षण के लिए जीआईसी भकूना के छात्रों और शिक्षकों ने 'पहाड़ बचाओ, पॉलीथिन हटाओ' की मुहिम चलाई है. जिसके तहत मंगलवार को स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण करने, स्वच्छता बनाये रखने, प्राकृतिक जलस्रोतों जैसे धारे, नौले और पोखर का संरक्षण करने के साथ ही कूड़े के निस्तारण करने की शपथ ली.
बता दें कि प्राकृतिक जलस्रोतों को भावी पीढ़ी के लिए धरोहर के रूप में रखने और संरक्षण करने के लिए जीआईसी भकूना के छात्रों ने सराहनीय पहल की है. जिसके तहत छात्र क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जनमानस को जागरूक करने का अभियान चला रहे हैं.
ये भी पढ़े: सौतेली मां ने पार की हैवानियत की हद, मासूम के गुप्तांग को किया चोटिल
साथ ही रोजाना विद्यालय की प्रार्थना सभा में छात्र और अध्यापक जल, जंगल और जमीन को बचाने की शपथ लेते हैं. वहीं अब इस अभियान से राजकीय हाई स्कूल सारकोट, जीआईसी मनान और गणनाथ विद्यापीठ के छात्र भी जुड़ चुके हैं.