अल्मोड़ा: जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों की ताजपोशी को लेकर चल रही गहमा-गहमी के बीच उत्तराखंड क्रांति दल भी अपनी खोई जमीन तलाशने में जुटा है. यूकेडी ने अपने नजरिए को स्पष्ट करते हुए बताया कि वह पंचायतों में प्रतिनिधियों की ताजपोशी में बीजेपी को किसी भी सूरत में समर्थन नहीं देगी, बल्कि जरूरत पड़ने पर वह कांग्रेस को समर्थन देगी.
मौजूदा समय में ब्लाॅक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष की ताजपोशी को लेकर इन दिनों उत्तराखण्ड के प्रमुख राष्ट्रीय राजनीतिक दलों में मंथन का दौर चल रहा है. जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख की ताजपोशी के लिए यूकेडी की भी महत्वपूर्ण भूमिका देखी जा रही है. क्योंकि अल्मोड़ा में यूकेडी के चार जिला पंचायत सदस्यों ने जीत दर्ज की है. ऐसे में दोनों दलों की नजरें यूकेडी पर है.
पढ़ें- पिथौरागढ़ ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा, इस वजह से नेपाली युवक ने दिया था वारदात को अंजाम
अल्मोड़ा पहुंचे यूकेडी के पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने बताया कि बीजेपी शुरू से ही राज्य की अवधारणा के खिलाफ रही है. आज जिस तरह से भाजपा धनबल और बाहुबल का प्रयोग कर लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास कर रही है. यूकेडी उसका विरोध करती है. वहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली से आयातित नेताओं वाली संस्कृति का यूकेडी हमेशा से विरोध करती आई है. उन्होंने साफ कहा कि पंचायत चुनावों में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों की ताजपोशी के लिए यूकेडी कांग्रेस को समर्थन करेगी.