अल्मोड़ा: कभी उत्तराखंड राज्य आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाला उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) आज अपने अस्तिव की लड़ाई लड़ रहा है. यूकेडी का संगठन अपने जमीनी स्तर को मजबूत करने में जुटा है. ताकि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी को टक्कर और जनता के सामने एक विकल्प के रूप में उभर कर सामने आ सके.
यूकेडी के संरक्षक काशी सिंह ऐरी ने अल्मोड़ा में बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार कुशासन को बढ़ावा दे रही है. जनता परेशान है लेकिन राजनीतिक नेतृत्व को उनकी कोई सुध नहीं है. आज नीचे से लेकर ऊपर तक ब्यूरोक्रेसी हावी की गई. इस सरकार में सारे निर्णय, नियम और कानून ब्यूरोक्रेसी द्वारा जनता पर थोपे जा रहे हैं.
पढ़ें- सोशल मीडिया पर बिछ रही सियासी बिसात, गड़ी राजनीतिक दलों की नजर
काशी सिंह ऐरी ने दावा किया है कि यूकेडी 2022 के चुनावों में बीजेपी-कांग्रेस के अलावा एक सशक्त विकल्प के तौर पर उभरेगी. यूकेडी हमेशा से ही जनता के मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ते आयी है. आगामी विधानसभा चुनावों में भी यूकेडी शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन और स्थायी राजधानी गैरसैंण जैसे मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी.