अल्मोड़ा: उत्तराखंड की राजनीति में हाशिये पर पहुंच चुके उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने आगामी चुनाव को लेकर अपनी विधानसभा वार चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में यूकेडी ने अल्मोड़ा में बैठक का आयोजन किया, जिसमें यूकेडी के आला नेताओं सहित अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिला प्रभारियों ने हिस्सा लिया.
बैठक में तय किया गया कि राज्य आंदोलन की तर्ज पर यूकेडी रोजगार, स्थायी राजधानी, किसानी और पलायन पर आंदोलन चलायेगी. इस दौरान यूकेडी पूर्व अध्यक्ष पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि देश में किसान आंदोलन चल रहा है, जबकि उत्तराखंड का किसान जंगली जानवरों से परेशान हैं. इन 20 सालों में सरकारों ने प्रदेश के हित में कोई काम नहीं किया हैं. आज पहाड़ के किसान परेशान हैं, क्योंकि जंगली जानवर उनकी खेती को नष्ट कर रहे हैं. प्रदेश नौजवान आज परेशान हैं, उसे रोजगार नहीं मिल रहा है.
पढ़ें- चंपावत: सांसद अजय टम्टा ने सुनीं समस्याएं, निस्तारण का दिया भरोसा
त्रिपाठी ने कहा कि जिस तरह से यूकेडी ने पहाड़ के हित को लेकर अलग राज्य बनाने के लिए नेत्तृव किया. अब यूकेडी पहाड़ की तमाम समस्याओं के साथ ही रोजगार, खेती किसानी, स्थायी राजधानी और पलायन जैसे मुद्दों को लेकर आंदोलन चलाएगी और इन्हीं मुद्दों पर आगामी चुनावों में उतरेगी.