रानीखेत: उत्तराखंड क्रांति दल ने नगर में हुए किडनी प्रकरण को लेकर जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है. साथ ही संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिह भंडारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उक्रांद पदाधिकारियों ने चेतावनी दी यदि शीघ्र मामले की जांच सार्वजनिक नहीं की गई तो वे स्वास्थ्य महानिदेशक का घेराव करेंगे.
गौर हो कि एक साल पहले कुंवाली क्षेत्र की एक महिला ने स्थानीय अस्पताल पर किडनी गायब करने का आरोप लगाया था. इस संबंध में कुमाऊं आयुक्त ने जांच कराई थी, लेकिन जांच रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं हो पाई है. जिससे गुस्साए उक्रांद ने विरोध जताते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिह भंडारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. उक्रांद के वरिष्ठ नेता प्रताप सिह शाही के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे पदाधिकारियों ने कहा कि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें-देहरादून में खुलेगा प्रदेश का पहला आर्थिक अपराध थाना, कुमाऊं में भी खुलेंगे साइबर थाने
इससे पूर्व भी उक्रांद ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने के ज्ञापन सौंपा था. अभी तक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं किये जाने पद उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा यदि जांच सार्वजनिक नही की जायेगी तो स्वास्थ्य निदेशक का घेराव करने को मजबूर होंगे.