अल्मोड़ा: उत्तराखंड में चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनावों को लेकर सभी दल अपनी अपनी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए यूकेडी ने सबसे पहले प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. यूकेडी अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने अल्मोड़ा विधानसभा के लिए भानु प्रकाश जोशी को प्रत्याशी घोषित किया है. अल्मोड़ा पहुंचे यूकेडी अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
काशी सिंह ऐरी ने कहा सभी क्षेत्रीय पार्टियों के साथ बातचीत की जाएगी. सभी मिलकर चुनाव लड़ने की कोशिश करेंगे. केंद्र राज्य और यूपी की सरकारों पर निशाना साधते हुए काशी सिंह ऐरी ने कहा यूपी के पास उत्तराखंड की एक लाख करोड़ से अधिक की परिसंपत्ति जमा है. केंद्र और राज्य के साथ यूपी में भी बीजेपी की सरकार होने के बावजूद बीजेपी की सरकार परिसंपत्ति लाने में फेल साबित हुई है. जिसको लेकर यूकेडी मुहिम छेड़ेगी.
पढ़ें- उत्तराखंड : धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार भाजपा में शामिल
वहीं, विस्थापन नीति पर सवाल उठाते हुए यूकेडी अध्यक्ष ने कहा साल 2010 से अब तक पर्वतीय क्षेत्रों में 600 से अधिक परिवार विस्थापन की मांग कर रहे हैं. जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है.