रामनगर में देहरादून हल्द्वानी के बाद डायल 112 का शुभारम्भ किया गया है।अब किसी भी परेशानी में पुलिस सहायता के लिए 112 नम्बर पर कॉल करते ही मोबाइल पुलिस टीम तुरन्त पीड़ित की सहायता के लिए उपलब्ध रहेगी।इस सुविधा के लिए अपने मोबाइल पर इण्डिया 112 एप डाउनलोड करके पुलिस,मेडिकल,फायर ब्रिगेड की सहायता पा सकते है।
वीओ-गौरतलब है कि देहरादून हल्द्वानी के बाद अब रामनगर में भी डायल112 सेवा का शुभारम्भ किया गया है।इस व्यवस्था के तहत मोबाइल पुलिस टीम कोतवाली क्षेत्र के चौराहों पर बनाये गये पॉइंट पर खड़ी रहेगी।शिकायतकर्ता की कॉल आते ही टीम तुरन्त मौके पर पहुंचेगी। इस सेवा का कंट्रोल रूम देहरादून बनाया गया है।24 घंटे तैनात रहने वाली इस सेवा के तहत एक सब इंस्पेक्टर,एक ड्राइवर,दो कॉन्स्टेबल तैनात रहेंगे।आरम्भ में यह तैनाती बारह बारह घण्टे की होगी लेकिन चुनाव के बाद ड्यूटी आठ आठ घण्टे की शिफ्ट में लगायी जायेगी।गूगल प्ले स्टोर से इण्डिया 112 एप डाउनलोड करके भी इस सेवा के तहत पेनिक बटन दबाते ही शिकायतकर्ता को पुलिस फायर ब्रिगेड,मेडिकल की सुविधाये तुरन्त मिल सकेंगी।सीओ पंकज गैरोला ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह इस सेवा का लाभ बुजुर्गो बच्चों,ओर महिलाओ के लिए लाभदायक होगा।
रामनगर में देहरादून हल्द्वानी के बाद डायल 112 का शुभारम्भ किया गया है
2019-03-25 19:10:14
2019-03-25 19:10:14
रामनगर में देहरादून हल्द्वानी के बाद डायल 112 का शुभारम्भ किया गया है।अब किसी भी परेशानी में पुलिस सहायता के लिए 112 नम्बर पर कॉल करते ही मोबाइल पुलिस टीम तुरन्त पीड़ित की सहायता के लिए उपलब्ध रहेगी।इस सुविधा के लिए अपने मोबाइल पर इण्डिया 112 एप डाउनलोड करके पुलिस,मेडिकल,फायर ब्रिगेड की सहायता पा सकते है।
वीओ-गौरतलब है कि देहरादून हल्द्वानी के बाद अब रामनगर में भी डायल112 सेवा का शुभारम्भ किया गया है।इस व्यवस्था के तहत मोबाइल पुलिस टीम कोतवाली क्षेत्र के चौराहों पर बनाये गये पॉइंट पर खड़ी रहेगी।शिकायतकर्ता की कॉल आते ही टीम तुरन्त मौके पर पहुंचेगी। इस सेवा का कंट्रोल रूम देहरादून बनाया गया है।24 घंटे तैनात रहने वाली इस सेवा के तहत एक सब इंस्पेक्टर,एक ड्राइवर,दो कॉन्स्टेबल तैनात रहेंगे।आरम्भ में यह तैनाती बारह बारह घण्टे की होगी लेकिन चुनाव के बाद ड्यूटी आठ आठ घण्टे की शिफ्ट में लगायी जायेगी।गूगल प्ले स्टोर से इण्डिया 112 एप डाउनलोड करके भी इस सेवा के तहत पेनिक बटन दबाते ही शिकायतकर्ता को पुलिस फायर ब्रिगेड,मेडिकल की सुविधाये तुरन्त मिल सकेंगी।सीओ पंकज गैरोला ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह इस सेवा का लाभ बुजुर्गो बच्चों,ओर महिलाओ के लिए लाभदायक होगा।
Body:वीओ-गौरतलब है कि देहरादून हल्द्वानी के बाद अब रामनगर में भी डायल112 सेवा का शुभारम्भ किया गया है।इस व्यवस्था के तहत मोबाइल पुलिस टीम कोतवाली क्षेत्र के चौराहों पर बनाये गये पॉइंट पर खड़ी रहेगी।शिकायतकर्ता की कॉल आते ही टीम तुरन्त मौके पर पहुंचेगी। इस सेवा का कंट्रोल रूम देहरादून बनाया गया है।24 घंटे तैनात रहने वाली इस सेवा के तहत एक सब इंस्पेक्टर,एक ड्राइवर,दो कॉन्स्टेबल तैनात रहेंगे।आरम्भ में यह तैनाती बारह बारह घण्टे की होगी लेकिन चुनाव के बाद ड्यूटी आठ आठ घण्टे की शिफ्ट में लगायी जायेगी।गूगल प्ले स्टोर से इण्डिया 112 एप डाउनलोड करके भी इस सेवा के तहत पेनिक बटन दबाते ही शिकायतकर्ता को पुलिस फायर ब्रिगेड,मेडिकल की सुविधाये तुरन्त मिल सकेंगी।सीओ पंकज गैरोला ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह इस सेवा का लाभ बुजुर्गो बच्चों,ओर महिलाओ के लिए लाभदायक होगा।
बाइट-पंकज गैरोला(सीओ,रामनगर)
Conclusion:
TAGGED:
shabana