ETV Bharat / state

रामनगर-भतरोजखान मार्ग पर गहरी खाई में गिरी मैक्स, 2 की मौत, 5 घायल - , two people killed and 5 injured in Almora road accident

आज सुबह दिल्ली से द्वाराहाट को आ रही एक मैक्स रामनगर-भतरोजखान मार्ग पर चौड़ीघट्टी और मछोड़ के बीच क्वेराड़ीखान के पास गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए.

almora
अल्मोड़ा सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 11:22 AM IST

Updated : Feb 20, 2021, 3:21 PM IST

अल्मोड़ा: जिले के भिकियासैंण में आज सुबह एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वाहन में सवार लोग दिल्ली से द्वाराहाट को आ रहे थे.

बताया जा रहा है कि हादसा आज सुबह 5:20 मिनट पर हुआ. दिल्ली से द्वाराहाट को आ रही एक मैक्स रामनगर-भतरोजखान मार्ग पर चौड़ीघट्टी और मछोड़ के बीच क्वेराड़ीखान के पास गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए.

almora
घटनास्थल की तस्वीर.

ये भी पढ़ें: ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर SSP सख्त, उपनिरीक्षक को किया सस्पेंड

सूचना पर भतरोजखान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला. साथ ही घायलों को भतरोंजखान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

  • मछौड़ में अनियंत्रित होकर गिरा वाहन, भतरौजखान पुलिस ने तत्काल किया रेस्क्यू, 05 घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पहॅुचाया अस्पतालhttps://t.co/IvIAPtMGlp pic.twitter.com/bWlg7Zkmym

    — Almora police (@almorapolice) February 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हादसे में मृतक

  • शेर सिंह बिष्ट (60) पुत्र बहादुर बिष्ट, निवासी कारचूली चिलियानौला रानीखेत.
  • तारा दत्त भट्ट(51) पुत्र शंकर दत्त भट्ट, निवासी धनखल द्वाराहाट.

हादसे में घायल

  • प्रमोद भट्ट (37)पुत्र स्व0 बंशीधर भट्ट, निवासी धनखल द्वाराहाट.
  • किरन भट्ट (33)पत्नी प्रमोद भट्ट, निवासी द्वाराहाट.
  • करन उम्र (04) पुत्र प्रमोद भट्ट, निवासी द्वाराहाट.
  • कमल पंत (23) पुत्र स्व0 माधवानन्द पंत, निवासी ग्राम कालीखोली द्वाराहाट.
  • लक्ष्मी बिष्ट (58)पत्नी शेर सिंह, निवासी-कारचूली चिनियानौला रानीखेत.

अल्मोड़ा: जिले के भिकियासैंण में आज सुबह एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वाहन में सवार लोग दिल्ली से द्वाराहाट को आ रहे थे.

बताया जा रहा है कि हादसा आज सुबह 5:20 मिनट पर हुआ. दिल्ली से द्वाराहाट को आ रही एक मैक्स रामनगर-भतरोजखान मार्ग पर चौड़ीघट्टी और मछोड़ के बीच क्वेराड़ीखान के पास गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए.

almora
घटनास्थल की तस्वीर.

ये भी पढ़ें: ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर SSP सख्त, उपनिरीक्षक को किया सस्पेंड

सूचना पर भतरोजखान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला. साथ ही घायलों को भतरोंजखान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

  • मछौड़ में अनियंत्रित होकर गिरा वाहन, भतरौजखान पुलिस ने तत्काल किया रेस्क्यू, 05 घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पहॅुचाया अस्पतालhttps://t.co/IvIAPtMGlp pic.twitter.com/bWlg7Zkmym

    — Almora police (@almorapolice) February 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हादसे में मृतक

  • शेर सिंह बिष्ट (60) पुत्र बहादुर बिष्ट, निवासी कारचूली चिलियानौला रानीखेत.
  • तारा दत्त भट्ट(51) पुत्र शंकर दत्त भट्ट, निवासी धनखल द्वाराहाट.

हादसे में घायल

  • प्रमोद भट्ट (37)पुत्र स्व0 बंशीधर भट्ट, निवासी धनखल द्वाराहाट.
  • किरन भट्ट (33)पत्नी प्रमोद भट्ट, निवासी द्वाराहाट.
  • करन उम्र (04) पुत्र प्रमोद भट्ट, निवासी द्वाराहाट.
  • कमल पंत (23) पुत्र स्व0 माधवानन्द पंत, निवासी ग्राम कालीखोली द्वाराहाट.
  • लक्ष्मी बिष्ट (58)पत्नी शेर सिंह, निवासी-कारचूली चिनियानौला रानीखेत.
Last Updated : Feb 20, 2021, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.