अल्मोड़ा: जिले के काफलीगैर क्षेत्र में गड्ढे से एक ट्रक को रोड रोलर के माध्यम से निकालने के दौरान बीच में दबकर ट्रक चालक और एक अन्य घायल हो गये. दोनों को जिला अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है.
दुर्घटना में घायल ओखली सिरोली बागेश्वर निवासी कैलाश (35) ने बताया कि वो अपने घर जा रहा था. रास्ते में एक ट्रक गड्ढे में फंसा हुआ देखा. उसको रोड रोलर की सहायता से निकालने का प्रयास किया जा रहा था. ट्रक को निकालने के लिए उसे रस्सी से बांधा गया. इसी दौरान रोड रोलर के चालक ने रोलर स्टार्ट कर दिया और वह भी नीचे उतर गया. ढलान होने के कारण अचानक रोलर पीछे की ओर आ गया. ट्रक और रोलर के बीच में जगह कम थी, जैसे ही वह पीछे आया तो ट्रक चालक बहादुर राम (35) बीच में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें : रोडवेज संविदा कर्मचारियों को 5 माह से नहीं मिला वेतन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
इस दौरान कैलाश भी घायल हो गया लेकिन किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. दुर्घटना में घायल दोनों लोगों को आपातकालीन सेवा 108 की मदद से जिला अस्पताल अल्मोड़ा लाया गया. चिकित्सकों ने मंडलसेरा बागेश्वर निवासी ट्रक चालक बहादुर राम (35) को मृत घोषित कर दिया. घायल कैलाश का उपचार किया जा रहा है. उसके सीने में हल्की चोट आई है.