अल्मोड़ाः सल्ट उपचुनाव की मतगणना के तैयारी के मद्देनजर मंगलवार को अल्मोड़ा के उदयशंकर नृत्य अकादमी में मतदान कार्मियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया. सल्ट विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आगामी 2 मई को राजकीय इंटर कॉलेज भिकियासैंण में होगी. इस संबंध में 84 मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मतगणना अधिकारी, मतगणना पर्यवेक्षकों और माइक्रो ऑब्जर्वर ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ेंः 124 साल का हुआ नैनीताल का ऐतिहासिक राजभवन, जानिए इतिहास
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एचबी चंद ने कहा कि मतगणना का काम 2 मई को सुबह 8 बजे से शुरू किया जाएगा. मतगणना के लिए कुल 13 टेबल लगाई जाएंगी. मतगणना टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना अधिकारी तथा माइक्रो ऑब्जर्वर के रूप में तीन कर्मियों की तैनाती रहेगी.
वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए बेहद सतर्कता व सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. मतगणना कार्य में लगे सभी कार्मियों को वैक्सीनेशन सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को लगभग 25 कार्मियों को उदयशंकर नाट्य अकादमी में वैक्सीन दी गई.