ETV Bharat / state

सोमेश्वर में बीच सड़क पर पलटा ट्रक, यातायात बाधित

सोमेश्वर में ईंटों से भरा ट्रक पलटने के कारण यातायात बाधित रहा. ये घटना सोमेश्वर पुलिस थाने के पास घटित हुई. फिलहाल मार्ग दोपहिया वाहनों के लिए खोल दिया गया है.

traffic-disrupted-due-to-overturning-of-a-truck-full-of-bricks-in-someshwar
सोमेश्वर में बीच सड़क पर पलटा ईटों से भरा ट्रक
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 2:04 PM IST

सोमेश्वर: ईंटों से भरा ट्रक बीच सड़क में पलटने से सोमेश्वर-रानीखेत मोटर मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है. इस मार्ग पर आवाजाही ठप पड़ी हुई है. पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की कोशिशों में लगा हुआ है.

रविवार सुबह चालक ने ट्रक को सड़क किनारे मिट्टी के ढेर में उतार दिया. जिससे ईंटों से भरा ट्रक सड़क के बीच पलट गया. इस दौरान सड़क पर कोई और वाहन मौजूद नहीं था. जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया. ट्रक पलटने से सोमेश्वर-रानीखेत मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

सोमेश्वर में बीच सड़क पर पलटा ट्रक

पढ़ें- हल्द्वानी में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में पथराव, 5 लोग घायल

जाम में दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं. जिनमें रानीखेत, द्वाराहाट, हल्द्वानी, कौसानी, गरुड़, बागेश्वर तथा ग्वालदम आदि शहरों को आने जाने वाले यात्री खासे परेशान हैं. थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस कर्मी सड़क से ट्रक को हटाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. दोपहिया वाहनों की आवाजाही फिलहाल शुरू कर दी गई है, सड़क अभी भी बड़े वाहनों के लिए बंद है. जिसके कारण यात्री परेशान हो रहे हैं.

सोमेश्वर: ईंटों से भरा ट्रक बीच सड़क में पलटने से सोमेश्वर-रानीखेत मोटर मार्ग पर यातायात बाधित हो गया है. इस मार्ग पर आवाजाही ठप पड़ी हुई है. पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की कोशिशों में लगा हुआ है.

रविवार सुबह चालक ने ट्रक को सड़क किनारे मिट्टी के ढेर में उतार दिया. जिससे ईंटों से भरा ट्रक सड़क के बीच पलट गया. इस दौरान सड़क पर कोई और वाहन मौजूद नहीं था. जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया. ट्रक पलटने से सोमेश्वर-रानीखेत मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

सोमेश्वर में बीच सड़क पर पलटा ट्रक

पढ़ें- हल्द्वानी में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में पथराव, 5 लोग घायल

जाम में दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं. जिनमें रानीखेत, द्वाराहाट, हल्द्वानी, कौसानी, गरुड़, बागेश्वर तथा ग्वालदम आदि शहरों को आने जाने वाले यात्री खासे परेशान हैं. थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस कर्मी सड़क से ट्रक को हटाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. दोपहिया वाहनों की आवाजाही फिलहाल शुरू कर दी गई है, सड़क अभी भी बड़े वाहनों के लिए बंद है. जिसके कारण यात्री परेशान हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.