अल्मोड़ाः शहरों की बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं. अल्मोड़ा के विभिन्न पर्यटक स्थल इन दिनों पर्यटकों से गुलजार हैं. ऐसे में कोरोना के चलते पटरी से उतर चुका पर्यटन कारोबार अब रफ्तार पकड़ने लगा है. जिससे स्थानीय कारोबारी भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
अल्मोड़ा के कसार देवी, बिनसर, चितई, जागेश्वर, रानीखेत समेत तमाम पर्यटक स्थलों में इन दिनों पर्यटकों की आमद से चहल-पहल बनी हुई है. पर्यटक पहाड़ की शांत वादियों के साथ प्रकृति के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठा रहे हैं. अल्मोड़ा के कसार देवी समेत विभिन्न पर्यटक स्थलों में इन दिनों दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, यूपी समेत विभिन्न राज्यों के पर्यटक पहुंच रहे हैं. जिससे अल्मोड़ा के अधिकांश होटल, होम स्टे और रिसॉर्ट इन दिनों पैक चल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पर्यटकों की आमद से गुलजार हुई सरोवर नगरी, सभी पर्यटक स्थल फुल
खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रहे सैलानीः गुरुग्राम से पहुंची पर्यटक नेहा का कहना है कि पहाड़ की शांत वादियों का लुत्फ उठाने और शहरों की गर्मी से राहत पाने के लिए वो अल्मोड़ा पहुंची हैं. यहां पहुंचकर उन्हें काफी राहत मिली है. वो बीते एक हफ्ते से अल्मोड़ा के कसार देवी क्षेत्र में रुकी हुई हैं. अन्य पर्यटकों का भी कहना है कि देवभूमि आकर उन्हें सुकून मिल रहा है.
पर्यटकों के हुजूम से कारोबारी गदगदः वहीं, कसार देवी क्षेत्र में रिसॉर्ट चला रहे मोहन का कहना है कि कोरोना के चलते लंबे समय तक पर्यटन कारोबार सुस्त पड़ा था. अब यह धीरे-धीरे पटरी पर आने लगा है. जिससे पर्यटन कारोबारियों को काफी राहत मिल रही है. उन्होंने बताया कि यहां अब देशी के अलावा इजरायल, ब्रिटेन समेत कई देशों के विदेशी पर्यटक भी आ रहे हैं.